UP में लोकतंत्र का महापर्व: 11 जिलों की 58 सीटों पर संपन्न हुआ चुनाव, रिकॉर्ड 60.17 फीसदी हुआ मतदान

Vote
प्रतिरूप फोटो

उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। हमें जहां भी शिकायत मिली, ईवीएम और वीवीपैट को तुरंत बदल दिया गया। हिंसा की कोई घटना नहीं हुई।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 60.17 फीसदी मतदान हुआ। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच में नियमों का पालन करते हुए मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हुआ। इस दौरान ईवीएम खराबी की कुछ खबरें भी सामने आईं। हालांकि निर्वाचन आयोग ने तत्काल ही इन समस्याओं का समाधान किया है। 

इसे भी पढ़ें: सिराथू सीट पर फिर खिलेगा कमल या होगा बदलाव, केशव मौर्य पर है सफलता दोहराने की जिम्मेदारी 

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। हमें जहां भी शिकायत मिली, ईवीएम और वीवीपैट को तुरंत बदल दिया गया। हिंसा की कोई घटना नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश ने बताया डबल इंजन सरकार का मतलब, बोले- 5 साल पहले किए वादों को पूरा नहीं कर पाई भाजपा 

पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हुआ। पहले चरण का चुनाव जाट बहुल क्षेत्र में हुआ है। इस चरण में राज्य सरकार के मंत्रियों श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण समेत कुल 623 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़