Madhya Pradesh के जबलपुर में मिले 57 पशुओं के शवों में से पांच गाय के : पुलिस

cow
creative common

इस मामले की जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शव डेढ़ महीने से दो साल पुराने लग रहे हैं।

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में तुल्ला बाबा पहाड़ी में मिले 57 पशुओं के शवों में से पांच शव गाय के हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शव बुधवार को बरामद किए गए।

इससे कुछ दिन पहले ही सिवनी जिले में 50 पशुओं के शव बरामद हुए थे, जिनमें से अधिकतर गोवंशीय थे। पुलिस उपमंडल अधिकारी (पाटन) लोकेश डावर ने पीटीआई- से कहा, तुल्ला बाबा पहाड़ी पर मिले 57 शवों में से पांच गाय के हैं।

इस मामले की जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शव डेढ़ महीने से दो साल पुराने लग रहे हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन पसलियां धारदार हथियार से काटी गई प्रतीत होती हैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे गाय की हैं या नहीं। इसमें कहा गया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बरामदगी स्थल के पास अवैध रूप से जानवरों का वध किया गया था। एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद ये शव बरामद किए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़