Live

IND vs ENG Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में की एंट्री, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

IND vs ENG
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 27 2024 7:04PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। जहां भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इसके अलावा भारतीय टीम ने साल 2022 एडिलेड का बदला भी इंग्लैंड से ले लिया है।

 गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। जहां भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इसके अलावा भारतीय टीम ने साल 2022 एडिलेड का बदला भी इंग्लैंड से ले लिया है। इस दौरान भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

इस दौरान रोहित शर्मा ने 57 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए। 

इससे पहले भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन जुटाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 57 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और आदिल रशिद ने एक-एक विकेट झटका। 

इंग्लैंड के खिलाफ टॉस गंवाकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की। भारती पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विराट कोहली महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें टॉप्ली ने तीसरे ओवर में बोल्ड कर दिया। विकेटकीपर ऋषभ पंत (4) भी सस्ते में आउट हो बैठे। इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (36 गेंदों में 47 रन) ने पारी को आगे बढ़ाया। 

वहीं आठ ओवर में बारिश शुरू हो  गई जिसके एक घंटे से ज्यादा समय तक मैच को रोका गया। रोहित और सूर्या ने लौटकर बखूबी पारी को बढ़ाया। दोनों तीसरे विकेट के लिए 73 रन की अहम साझेदारी की। रोहित और सूर्या की साझेदारी के बीच 13वें ओवर में रोहित शर्मा रशिद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद सूर्या भी फिफ्टी नहीं बना सके और महज 47 रनों पर ही पेवलियन लौट गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या (13 गेंदों में 23 रन), शिवम दुबे (0) और 20वें ओवर में अक्षर पेटल (10) अपने जाल में फंसाया। रविंद्र जडेजा 17 और अर्शदीप सिंह 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

Jun 28, 2024

01:40

भारत ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में बनाई जगह

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। जहां भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इसके अलावा भारतीय टीम ने साल 2022 एडिलेड का बदला भी इंग्लैंड से ले लिया है। इस दौरान भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।


Jun 28, 2024

01:34

IND vs ENG Live Score: जोफ्री आर्चर को बुमराह ने किया आउट

जोफ्रा आर्चर को जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू करके इंग्लैंड को 103 रन पर ही रोक दिया है। इसके  साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया है और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 

 

 

Jun 28, 2024

01:26

इंग्लैंड को लगा 9वां झटका, जीत के करीब इंडिया

आदिल राशिद के रूप में इंग्लैंड को 9वां झटका लगा है। 2 रन बनाकर आदिल रशिद रन आउट हो गए। इसके अलावा टीम इंडिया महज एक विकेट से जीत के बेहद करीब है। 

Jun 28, 2024

01:23

IND vs ENG Live Score: लियाम लिविंगस्टोन हुए रन आउट

इंग्लैंड को लियान लिविंगस्टोन के रूप में आठवां झटका लगा है। गेंदबाजी अक्षर पटेल कर रहे थे, जिसके बाद लियाम रन लेने के लिए भाग रहे थे लेकिन उनके क्रीज पर पहुंचने से पहले ही अक्षर पटेल ने उन्हें रन आउट कर दिया। 

Jun 28, 2024

01:17

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा

कुलदीप यादव ने सैम कर्रन को आउट कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया है। सैम ने इस दौरान महज 2 रन ही बनाए और वह एलबीडब्ल्यू हो गए। 

Jun 28, 2024

01:07

IND vs ENG Live Score: कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई छठी सफलता

कुलदीप यादव ने हैरी ब्रूक को आउट कर इंग्लैंड को छठा झटका दिया है। उन्होंने ब्रूक को क्लीन बोल्ड किया है। इस दौरान ब्रूक ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए। 

Jun 28, 2024

00:55

IND vs ENG Live Score: कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता

कुलदीप यादव ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाते हुए हैरी ब्रूक को एलबीडब्ल्यू किया है। हैरी ब्रूक ने इस दौरान 9 गेंदों में 9 रन बनाए। 

 

Jun 28, 2024

00:50

IND vs ENG LIVE Score: मोईन अली आउट, भारत को मिली चौथी सफलता

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को ऋषभ पंत ने रन आउट किया है। इसके साथ ही इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है। 

Jun 28, 2024

00:41

IND vs ENG LIVE Score: भारत को तीसरी सफलता

कमाल की गेदंबाजी.. अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को डक आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। अक्षर का ये इस मैच में अभी तक का दूसरा विकेट है। इससे पहले उन्होंने कप्तान जोस बटलर को आउट किया था। स्कोर- 35/3

 

Jun 28, 2024

00:37

IND vs ENG LIVE Score: जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता

इंग्लैंड को फिल साल्ट के रूप में दूसरा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह ने साल्ट को क्लीन बोल्ट किया। साल्ट ने इस दौरान महज 5 रन बनाए। 

Jun 28, 2024

00:30

IND vs ENG LIVE Score: अक्षर पटेल ने दिया इंग्लैंड को पहला झटका

अक्षर पटेल ने जोस बटलर को आउट करके इंग्लैंड को पहला झटका दिया है। अक्षर ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर बटलर को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। 

Jun 28, 2024

00:17

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड की पारी का आगाज

भारत की पारी के बाद इंग्लैंड की पारी का आगाज हो चुका है। जहां बतौर ओपनिंग जोड़ी जोस बटलर और फिल सॉल्ट बल्लेबाजी करने आए हैं। जबकि गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप सिंह कर रहे हैं। 

Jun 28, 2024

00:08

IND vs ENG Live Score: भारत ने इंग्लैंड को दिया 172 रन का टारगेट

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। जहां टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने 57 और सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की अहम पारी खेली। जबकि इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। 

Jun 28, 2024

00:04

IND vs ENG Live Score: अक्षर पटेल 10 रन बनाकर हुए आउट

इंग्लैंड के खिलाफ भारत को सातवां झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा है। अक्षर पटेल को क्रिस जॉर्डन ने पवेलियन भेजा है। अक्षर ने इस दौरान महज 10 रन बनाए हैं। 

Jun 27, 2024

23:52

शिवम दुबे डक आउट, भारत को छठा झटका

हार्दिक पंड्या के बाद शिवम दुबे भी पवेलियन लौट गए। दुबे भी क्रिस जॉर्डन के शिकार बने। दुबे इस दौरान वह डक आउट हुए हैं। 

Jun 27, 2024

23:51

भारत को पांचवां झटका, हार्दिक पंड्या आउट

सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हार्दिक पंड्या ने 23 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने महज 13 गेंदों में 23 रन जड़े लेकिन क्रिस जॉर्डन का शिकार बन गए। 

Jun 27, 2024

23:40

भारत को सूर्या के रूप में चौथा झटका

जोफ्रा आर्चर ने भारत को चौथा झटका दिया है। इस दौरान जोफ्रा ने सूर्या को क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच आउट कराया।  सूर्या ने36 गेंदों में 47 रन बनाए। 

Jun 27, 2024

23:38

भारत को तीसरा झटका, रोहित लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा के आउट होते ही भारत को तीसरा झटका लगा है। उन्हें आदिल रशीद ने क्लीन बोल्ड किया है। इस दौरान रोहित ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। 

Jun 27, 2024

23:27

भारत का स्कोर 100 के पार

इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार पहुंच गया है। फिलहाल रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 

 

 

Jun 27, 2024

23:26

IND vs ENG LIVE Score: रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा

गुयाना में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया है। उन्होंने महज 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की है।  

Jun 27, 2024

23:17

IND vs ENG LIVE Score: एक बार फिर शुरू हुआ मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला एक बार फिर शुरू हो गया है। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

Jun 27, 2024

23:04

IND vs ENG LIVE Score: 11.15 बजे शुरू होगा मुकाबला

बारिश के बाद गुयाना में धूप खिल गई है। जिसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला कुछ ही देर 11.15 बजे शुरू होगा। 

Jun 27, 2024

22:49

IND vs ENG Live Score: बारिश रुकने के बाद फिर खिली धूप

गुयाना में धूप खिल गई है, मौसम फिर से खुशगवार लग रहा है। जल्द ही मैच शुरू होने की उम्मीद।

Jun 27, 2024

22:16

IND vs ENG Live Score: बारिश रुकी, मैदान से कवर्स हटाए जा रहे

गुयाना में बारिश फिर से रुक गई है, और धूप खिल गई है। जिस कारण मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। 

Jun 27, 2024

22:11

IND vs ENG LIVE Score: कब से कटेंगे ओवर्स

गुयाना में भले बारिश हो रही हो, लेकिन फिलहाल ओवर्स कटने की संभावना नहीं है। अभी 175 मिनट बाद ओवर्स कटेंगे। बारिश के कारण मैच रुकने तक भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 65 बना लिए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 26 गेंद पर 37 रन बना लिए हैं। जबकि सूर्या ने 13 रन बनाए हैं। 

Jun 27, 2024

21:55

IND vs ENG Live Score: फिर शुरू हुई बारिश, मैच को बीच में रोका गया

गुयाना में बारिश और धूप की आंख मिचौली जारी है। वहीं एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है जिस कारण मैच का बीच में ही रोक दिया गया है। 

Jun 27, 2024

21:46

IND vs AUS LIVE Score: भारत का स्कोर 50 के पार

गुयाना में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी जारी है। जहां 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। 

Jun 27, 2024

21:41

IND vs ENG Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा

इंग्लैंड के गेंदबाज सैम कर्रन ने भारत को दूसरा झटका दिया है। सैम ने पंत को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। पंत ने इस दौरान 6 गेंदों में 4 रन ही बनाए।

Jun 27, 2024

21:28

IND vs ENG Live Score: भारत को कोहली के रूप में पहला झटका

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे  सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को पहला झटका लगा है। विराट कोहली 9 गेंदोंं में महज 9 रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्हें रीस टोपली ने अपना शिकार बनाया है। 

Jun 27, 2024

21:17

IND vs ENG Live Score: भारत की पारी का आगाज

गुयाना में भारत और इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला  खेला जा रहा है। जहां भारत की पारी का आगाज हो चुका है, वहीं बतौर ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं। जबकि गेंदबाजी की शुरुआत रीस टोपली कर रहे हैं।

Jun 27, 2024

20:59

IND vs ENG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे,  हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
 
 जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, मार्क वुड। 
 

Jun 27, 2024

20:52

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

गुयाना में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।


Jun 27, 2024

20:49

IND vs ENG Live Score: कुछ ही देर में टॉस

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के लिए कुछ ही देर में टॉस होगा। जबकि मुकाबला 9.15 बजे शुरू होगा।

Jun 27, 2024

20:28

IND vs ENG LIVE Score: गुयाना में धूप खिली, ग्राउंड इंस्पेक्शन 8.45 पर

लगातार बारिश के बाद गुयाना में आखिरकार अच्छी धूप खिली है। पहले अंपायर्स को 8.30 बजे ग्राउंड का इंस्पेक्शन करना था, लेकिन अब अपडेट ये है कि, ग्राउंड का इंस्पेक्शन 8.45 बजे होगा।व

Jun 27, 2024

20:09

IND vs ENG Score: मैदान का इंस्पेक्शन 8.30 बजे

गुयाना में भारत और इंग्लैंड के मैच में बारिश के रुकने के बाद मैदान से कवर्स हटाए गए। इसके बाद रात 8.30 बजे अंपायर्स मैदान का इंस्पेशन करेंगे। 

Jun 27, 2024

20:04

IND vs ENG Live Score: मैदान से कवर्स हट रहे

फिलहाल, बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। कुछ ही देर में होगा मैदान का इंस्पेक्शन।

Jun 27, 2024

19:59

IND vs ENG Live Score: बारिश फिर से शुरू हुई

ग्राउंड्समैन पहले कवर्स हटा रहे थे लेकिन लगता है आज बारिश ये सेमीफाइल की भिड़ंत नहीं होने देना चाहती।

Jun 27, 2024

19:39

IND vs ENG Live Score: सेमीफाइनल में बारिश का अडंगा, टॉस में देरी

भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच शुरू होने से पहले बारिश ने खलल डाल दिया है। ऐसे में टॉस निर्धारित समय पर नहीं हो पाया। टॉस को लेकर जल्द ही अपडेट सामने आ सकता है। 

Jun 27, 2024

19:24

IND vs ENG LIVE Score: क्या समय पर होगा टॉस?

गुयाना में लगातार बारिश के कारण क्या समय पर टॉस होगा? फिलहाल टॉस का समय भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे है।

Jun 27, 2024

19:22

IND vs ENG Live Score: गुयाना में बारिश रुकी

गुयाना में लगातार हो रही बारिश आखिरकार रुक गई है। लेकिन बादलों की आंख मिचौली जारी है। पिच फिर भी कवर्स से ढके हैं। 

Jun 27, 2024

19:19

IND vs ENG LIVE Score: टीम इंडिया इंग्लैंड को पछाड़कर फाइनल में एंट्री करना चाहेगा

 रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में विजयी रही है। भारत ने अपने आखिरी सुपर-8 मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी। भारत अब डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पछाड़कर फाइनल में एंट्री करना चाहेगा।

Jun 27, 2024

19:16

IND vs ENG LIVE Score: गुयाना में भारत और इंग्लैंड की टक्कर

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

अन्य न्यूज़