Matrubhoomi Special

इतिहास के पन्नों से आजाद हिन्दुस्तान की यादों तक। हिन्दुत्व की आस्था से भारतीयता की भावना तक। पौराणिक संस्कृति का प्रभाव या विरासत को भुलाए जाने का दवाब। प्रभासाक्षी की खास सीरिज में हम उन मुद्दों को तथ्यों और साक्ष्यों के माध्यम से आपके सामने रखेंगे, जिसे हमेशा से नजरअंदाज किया गया या फिर साजिश के तहत इतिहास में कही छुपा दिया गया। इतिहास को न ही बदला जा सकता है, न ही उससे भागा जा सकता है। ऐसे में हम इस सीरिज के जरिये इतिहास को समझने की एक ईमानदार पहल करेंगे।


Math को बना देगा मैजिक, वैदिक गणित जिसके महत्व पर PM भी दे चुके हैं जोर | Matrubhoomi
क्या होगा यदि गणित सीखने का कोई आसान और तेज़ तरीका हो? स्कूल में गणित के इस ज्य़ोमैट्री के चैप्टर ने हमारे दिमाग को बहुत टॉर्चर किया है। लेकिन ये टॉर्चर नहीं होता अगर हमें वैदिक तरीके से गमित सिखाया जाता। वैदिक काल में गुरु अपने शिष्य को इतने प्रैक्टिकल ढंग से गणित और भूमति के नियम सिखाते थे कि विद्यार्थी दैनिक कार्य करते करते ही ज्योमैट्री सिख जाते थे। अगर वैदिककालिन ज्योमैट्री अच्छी थी तो फिर हमें ये रट्टा लगाने वाली शिक्षा पद्दति में पायथागोरोस के प्रमेय और यूक्लिर के सिद्धांत क्यों सिखाए जाते हैं। क्यों भारतीय गणितज्ञ का नाम मात्र भी हमारे पुस्तकों में नहीं देखने मिलता।
Math को बना देगा मैजिक, वैदिक गणित जिसके महत्व पर PM भी दे चुके हैं जोर | Matrubhoomi





Political Updates