Uttar Pradesh के मुजफ्फरनगर में बेरहमी से पत्नी की हत्या करने वालाव्यक्ति गिरफ्तार

murdered
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने उत्तराखंड की 21 वर्षीय महिला चाहत से शादी की थी और अपने परिवार की जानकारी के बिना उसे किराये के कमरे में रखा था।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नियाजीपुर गांव में एक व्यक्ति उस समय रंगे हाथों पकड़ा गया जब वह बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसका शव फेंकने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बेरहमी से पत्नी का सिर काट दिया और उसके हाथ काट दिए थे। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मृतका के पति अरबाज और उसके दोस्त शाहरुख के खिलाफ मामला दर्ज कर अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि अरबाज ने करीब छह महीने पहले उत्तराखंड की 21 वर्षीय चाहत से शादी की थी और अपने परिवार को बताए बिना किराए के कमरे में रहने लगा था। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले अरबाज ने धारदार हथियार से चाहत की हत्या कर दी और उसका सिर और हाथ काट दिए।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बृहस्पतिवार को वह अपने दोस्त शाहरुख की मदद से शव को मोटरसाइकिल पर नियाजीपुर गांव में काली नदी पर ले गया और शव को नदी में फेंकने की कोशिश करते समय पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने उत्तराखंड की 21 वर्षीय महिला चाहत से शादी की थी और अपने परिवार की जानकारी के बिना उसे किराये के कमरे में रखा था। उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस मामले की जांच कर हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़