Gmail में शेड्यूल करें अपनी मेल्स, आसान करेगा आपकी लाइफ

Gmail
Image Source: Unsplash

जीमेल से तो आपको अब इतनी सुविधा मिलने लगी है कि आप अपने कांटेक्ट से लेकर फोटो से लेकर वीडियो से लेकर सब कुछ गूगल ड्राइव तक में स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे फीचर है जिसमें हम आपको गूगल के ईमेल शिड्यूलर के बारे में बताएंगे।

जीमेल आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन हो जिसमें जीमेल ना हो और शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो मेल भेजने के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल न करता हो। इस बात को गूगल कंपनी भी बखूबी जानती है और इसीलिए वह जीमेल को लगातार नए नए फीचर से भरती रहती है। 

जीमेल से तो आपको अब इतनी सुविधा मिलने लगी है कि आप अपने कांटेक्ट से लेकर फोटो से लेकर वीडियो से लेकर सब कुछ गूगल ड्राइव तक में स्टोर कर सकते हैं। 

इसके अलावा भी बहुत सारे फीचर है जिसमें हम आपको गूगल के ईमेल शिड्यूलर के बारे में बताएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किए दो नए ऑडियो डिवाइस: टॉप क्लॉस साउंट क्वालिटी और बजट में कीमत

जी हां कई बार आपको रिमाइंडर मेल भेजने पड़ते हैं जैसे आप किसी व्यक्ति से प्रत्येक महीने कोई संवाद करना चाहते हैं, मीटिंग के लिए आमंत्रण भेजना चाहते हैं, ऐसी अवस्था में आप प्रत्येक महीने की खास तारीख को कई ईमेल शेड्यूल कर सकते हैं और वह ऑटोमेटिक रूप से उसे व्यक्ति के पास जाता रहेगा। 

अब सबसे पहला सवाल आता है कि आप इसको शेड्यूल करेंगे कैसे ? तो चलिए हम देखते हैं 

सबसे पहले आपको जीमेल ऐप को ओपन करना होगा और नए मेल को कम्पोज़ करना होगा। यहां तक तो आप ऑलरेडी जानते हैं अब नीचे देखिए जो आप सेंड बटन दबाते हैं उसी के साइड में ट्रायंगल का आइकन होगा, उस आइकन पर क्लिक करते ही शेड्यूल्ड सेंड (Scheduled Send) का ऑप्शन आएगा.

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपको डेट और टाइम का ऑप्शन दिखने लगेगा और वहां से सेलेक्ट करने के बाद सेंड पर क्लिक करते ही आपका ईमेल शेड्यूल्ड दिखने लगेगा। 

है ना यह मजेदार फीचर और आपके कार्य को आसान करने वाला। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़