धोखे का हुए शिकार, रूस में भाड़े के सैनिक बने दो कश्मीरी युवा, परिजनों की मोदी सरकार से गुहार

Kashmiri youth
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Mar 4 2024 3:19PM

नौकरी की तलाश में 31 वर्षीय आज़ाद अपनी पत्नी और अपने चार महीने के बच्चे को छोड़कर अपनी यात्रा पर निकल पड़े। उनके परिवार के अनुसार, आज़ाद और कुछ अन्य लोगों को दुबई स्थित एक कंसल्टेंसी ने धोखा दिया था और यूक्रेन के साथ सीमा पर रूस के लिए भाड़े के सैनिकों के रूप में लड़ने के लिए भेजा था।

जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले दो लोगों के परिवारों ने विदेश मंत्रालय से मदद की अपील की है। बताया जा रहा है कि दोनों रूस के भाड़े के सैनिकों के रूप में यूक्रेन के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में लड़ रहे थे। दिसंबर 2023 में, जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के पोशवान के निवासी आज़ाद यूसुफ कुमार ने अपने परिवार को दुबई में मिली एक 'सहायक' नौकरी के बारे में सूचित किया। नौकरी की तलाश में 31 वर्षीय आज़ाद अपनी पत्नी और अपने चार महीने के बच्चे को छोड़कर अपनी यात्रा पर निकल पड़े। उनके परिवार के अनुसार, आज़ाद और कुछ अन्य लोगों को दुबई स्थित एक कंसल्टेंसी ने धोखा दिया था और यूक्रेन के साथ सीमा पर रूस के लिए भाड़े के सैनिकों के रूप में लड़ने के लिए भेजा था।

इसे भी पढ़ें: Pakistan संभलता नहीं और कश्मीर चाहिए, पीएम बनते ही नेशनल असेंबली में शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर

विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि उसने यूक्रेन में रूसी सेना के साथ लड़ रहे भारतीयों को रिहा करने का मामला उठाया है। विभिन्न राज्यों से भारतीयों को भाड़े के सैनिकों के रूप में इस्तेमाल किए जाने की खबरें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच, एक और कश्मीरी युवक, कुपवाड़ा के हाजिनार टंगदार का जहूर अहमद रूस में 'लापता' हो गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में, जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने घाटी से दोनों की सुरक्षित वापसी की मांग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़