Google Map पर लॉन्च हुआ Air View+ फीचर, रियल टाइम में मिलेगी प्रदूषण की जानकारी

Google Map
Google Map Screenshot

गूगल ने कहा कि एयर व्यू+, गूगल मैप पर नागरिकों को स्थानीय वायु गुणवत्ता की जानकारी प्रदान करके, पर्यावरण निगरानी और शहरी नियोजन के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों को वायु गुणवत्ता की बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है।

नयी दिल्ली। भारत में अब अब गूगल मैप के उपयोगकर्ता स्थानीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने बुधवार को कृत्रिम मेधा (एआई) से लैस और पारिस्थितिकी तंत्र आधारित समाधान ‘एयर व्यू+’ की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी।

गूगल ने कहा कि एयर व्यू+, गूगल मैप पर नागरिकों को स्थानीय वायु गुणवत्ता की जानकारी प्रदान करके, पर्यावरण निगरानी और शहरी नियोजन के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों को वायु गुणवत्ता की बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है। कंपनी का यह नवीनतम कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी सप्ताह में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 491 के उच्चस्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद सरकार को वाहनों की आवाजाही और निर्माण गतिविधियों पर अंकुश लगाना पड़ा था और स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करनी पड़ी थीं।

गूगल मैप्स मंच और गूगल अर्थ के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक येल मैगुएर तथा गूगल मैप्स की उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक मिरियम डैनियल द्वारा लिखे गए एक ब्लॉगपोस्ट में गूगल ने एयर व्यू+ की घोषणा की। इसके बारे में कहा गया कि यह एक पारिस्थितिकी तंत्र आधारित समाधान है, जो सरकारी अधिकारियों और लोगों को स्थानीय वायु गुणवत्ता संबंधी जानकारी प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाएगा।

लोग गूगल मैप में मुख्य पृष्ठ पर ‘लेयर’ बटन से वायु गुणवत्ता परत पर क्लिक करके और मानचित्र पर किसी भी स्थान पर उंगली रखकर या मुख्य पृष्ठ पर ‘एक्सप्लोर’ पर मौसम विजेट पर क्लिक करके अपने वर्तमान स्थान पर एक्यूआई की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़