भिक्षा लेकर जीवन व्यतीत करता है परिवार, अब 20 हजार मेहमानों के लिए कर दिया दावत का आयोजन

mass feast
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 22 2024 4:51PM

पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहने वाले एक परिवार ने हाल ही में अनोखा कदम उठाया है। इसके तहत परिवार ने लगभग 20,000 मेहमानों के लिए एक भव्य भोजन का आयोजन किया। यह भव्य आयोजन उनकी दादी के निधन के 40वें दिन आयोजित हुआ है।

पाकिस्तान का एक परिवार इन दिनों चर्चा में आ गया है। ये परिवार कोई शाही परिवार नहीं है ना ही राजनैतिक पार्टी से इसका ताल्लुक है। मगर इन दिनों ये परिवार अपने एक कदम के कारण सुर्खियों में आ गया है। इस परिवार की हर तरफ चर्चा हो रही है।

बता दें कि पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहने वाले एक परिवार ने हाल ही में अनोखा कदम उठाया है। इसके तहत परिवार ने लगभग 20,000 मेहमानों के लिए एक भव्य भोजन का आयोजन किया। यह भव्य आयोजन उनकी दादी के निधन के 40वें दिन आयोजित हुआ है। 20 हजार लोगों के लिए हुई ये दावत इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसे लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि इस आयोजन में 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (करीब 38 लाख रुपये) खर्च हुए है। इस भव्य भोज के आयोजन ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। वे सोच रहे हैं कि आर्थिक तंगी का दावा करने वाला एक परिवार इतनी शानदार पार्टी कैसे आयोजित कर सकता है।

 

राजसी लोगों के लिए उपयुक्त दावत

यह दावत किसी शानदार आयोजन से कम नहीं थी। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स सभी हैरान थे। इस दावत में परिवार ने मेहमानों को राहवाली रेलवे स्टेशन के पास स्थित आयोजन स्थल तक पहुँचाने के लिए 2,000 वाहनों की व्यवस्था की भी की थी। इस दावत में मेहमानों की संख्या के साथ इसका मेन्यू भी काफी खास था। दावत के मेन्यू में सिरी पे, मटन, मुरब्बा, नान मटर गंज (मीठा चावल) जैसे पारंपरिक व्यंजन और कई तरह की मिठाइयाँ शामिल थीं। कार्यक्रम के पैमाने पर और ज़ोर देने के लिए, भीड़ को खिलाने के लिए 250 बकरों की बलि दी गई, एक ऐसा विवरण जिसने उत्सव की भव्यता को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम की भव्यता और भव्य भोजन को दिखाने वाले वीडियो तेज़ी से वायरल हुए, जो गुजरांवाला से आगे तक फैल गए। हालांकि ये सारी जानकारी मीडिया रिपोर्ट से ली गई है, जिसका प्रभासाक्षी कोई पुष्टी नहीं करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़