AI टूल के चक्कर में पड़ सकता है भारी नुकसान, हैकर्स ठगी कर सकते हैं
दरअसल, AI वीडियो टूल्स को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फर्जी पोस्ट्स के माध्यम से प्रमोट किया जा रहा है। इन पोस्ट में दावा किया जाता है कि यजूर्स को किसी खास कौशल की जरुरत नहीं पड़ती है और ये मुक्त में AI टूल्स का प्रयोग कर सकते हैं।
अगर आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रयोग करते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। क्योंकि एआई यूजर्स सावधान हो जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि एआई के प्रयोग करने से आपका भारी नुकसान हो सकता है। आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। बता दें कि, हैकर्स लोगों की डिवाइस हैक करने और ठगने के लिए फर्जी एआई टूल का यूज कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हैकर्स लोगों को फ्री एआई वीडियो और फोटो मेकिंग टूल के बारे में जानकारी बता रहे हैं। ये अपने फर्जी एआई टूल को प्रमोट भी कर रहे हैं ताकि लोगों की नजर में रहे हैं। एक बार विंडोज और macOS पर इंस्टॉल होने के बाद सिस्टम में मैलवेयर भी आ जा रहा है।
आपके साथ भी हो सकती है ठगाई
दरअसल, यह मैलवेयर न सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट की जानकारी चुराते हैं, इतना ही नहीं, पासवर्ड और ब्राउजिंग हिस्ट्री भी हैकर्स के पास पहुंच रहा है। हालिए रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स "EditPro" नाम से एक फर्जी AI वीडियो और इमेज जेनरेटर की वेबसाइट के जरिए मैलवेयर फैला रहे हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इन नए एआई वीडियो टूल्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फर्जी पोस्ट्स के माध्यम प्रमोट किया जा रहा है। इन पोस्ट में दावा किया जाता है कि यजूर्स को किसी खास कौशल की जरुरत नहीं पड़ती है और ये मुक्त में AI टूल्स का प्रयोग कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, इन फर्जी पोस्ट्स में मौजूद लिंक यूजर्स को नकली वेबसाइट पर ले जाते हैं। यहां "EditProAI" टूल डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाता है। विंडोज यूजर्स के लिए ".pro" डोमेन और macOS के लिए ".org" डोमेन का इस्तेमाल मैलवेयर फैलाने के लिए किया जा रहा है।
जिससे फर्जी वेबसाइट्स को असली जैसा दिखाने के लिए कुकी बैनर और अन्य डिजाइनिंग टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है। जब यूजर्स "Get Now" बटन पर क्लिक करते हैं, तो उनका सिस्टम "Edit-ProAI-Setup-newest_release.exe" (विंडोज के लिए) या "EditProAi_v.4.36.dmg" (macOS के लिए) फाइल डाउनलोड करना शुरू कर देता है। इसलिए आप इन फर्जी एआई वी़डियो टूल का प्रयोग न करें।
अन्य न्यूज़