UP में दिखा अजीब नजारा, शादी के दौरान हवा में उछाल दिए 20 लाख रुपये

wedding video
Instagram @ bareilly_jhumkacity001
रितिका कमठान । Nov 20 2024 6:08PM

शादी में आए मेहमान दूल्हे पक्ष के हैं। बारात के दौरान कुछ मेहमान आस-पास के घरों की छतों पर चढ़े हुए दिखे वहीं कई लोगों ने जेसीबी के ऊपर चढ़ने से भी परहेज नहीं किया। उन्होंने 100, 200 और यहां तक ​​कि 500 ​​रुपये के नोट हवा में उड़ाए।

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादियों के दौरान आमतौर पर लोग पैसे उड़ाने लग जाते है। ऐसा ही एक वाक्या उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में देखने को मिला है। यहां एक शादी के दौरान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेहमानों ने 20 लाख रुपये हवा में उड़ा दिए। कई वायरल वीडियो में मेहमान घरों और यहां तक ​​कि जेसीबी के ऊपर खड़े होकर नोटों की गड्डियां हवा में उड़ाते दिखे है।

जानकारी के मुताबिक शादी में आए मेहमान दूल्हे पक्ष के हैं। बारात के दौरान कुछ मेहमान आस-पास के घरों की छतों पर चढ़े हुए दिखे वहीं कई लोगों ने जेसीबी के ऊपर चढ़ने से भी परहेज नहीं किया। उन्होंने 100, 200 और यहां तक ​​कि 500 ​​रुपये के नोट हवा में उड़ाए। गांव के लोग हवा में उड़ते नोटों को लूटते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं। कुछ यूजर्स ने ज़रूरतमंद लोगों में पैसे बाँटने का सुझाव दिया, तो कुछ ने मज़ाक में आयकर कार्यालय को फ़ोन करने को कहा। एक यूजर ने कहा कि भाई, पैसे गरीबों में बांट दो,”। एक अन्य यूजर ने लिखा कि “इतने पैसे में चार गरीब लड़कियों की शादी हो सकती थी,”।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़