'यह कुछ लोगों के लिए बन गया था लूट का जरिया', वक्फ संशोधन बिल पर सीएम योगी का बड़ा बयान

CM Yogi
ANI
अंकित सिंह । Apr 5 2025 1:07PM

योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एक नए भारत का निर्माण देख रहा है, जहां बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

संसद में पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महाराजगंज में कहा कि अब कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन नहीं लूट सकेगा। सार्वजनिक संपत्ति और राजस्व भूमि का उपयोग अब स्कूल, कॉलेज, अस्पताल या गरीबों के लिए आवास बनाने के लिए किया जाएगा।  मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी वक्फ बोर्ड के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। यह कुछ लोगों के लिए लूट का जरिया बन गया था। अब इस लूट पर लगाम लगेगी।

इसे भी पढ़ें: वक्फ बिल का बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया बचाव, बोले- इसमें सुधार की आवश्यकता

योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एक नए भारत का निर्माण देख रहा है, जहां बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 'हर घर बिजली' के बाद अब हर क्षेत्र में 'हर घर नल' का लक्ष्य हासिल होने वाला है। क्या कोई सोच भी सकता था कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा? प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाया है कि विकास को विरासत के साथ कैसे जोड़ा जाता है। पूरी दुनिया यह देखकर दंग रह गई कि महाकुंभ में 66 करोड़ लोग आए। ऐसा केवल भारत ही कर सकता था। 

इसे भी पढ़ें: वक्फ विधेयक को मंजूरी मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प का नतीजा: मुख्यमंत्री यादव

यूपी सीएम ने कहा कि हम गरीबी को शून्य करने का लक्ष्य हासिल करके उत्तर प्रदेश को देश की अर्थव्यवस्था में नंबर एक के रूप में स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में गरीबी को मिटाकर उप्र को एक समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारें एक जिला, एक माफिया को पालती थीं। इससे पहले योगी ने एक्स पर लिखा था किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में संसद के दोनों सदनों में 'वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025' के पारित होने की सभी को बधाई! यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के साथ ही वक्फ संपत्तियों को अवैध कब्जों और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में कारगर सिद्ध होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़