पाकिस्तानी हॉकी टीम को करारा झटका, कर्जा ना चुका पाने के कारण Sultan Azlan Shah Cup 2025 नहीं मिला न्योता

हॉकी में भी पाकिस्तान को करार झटका लगा है। दरअसल, इसी साल सुल्तान अजलान शाह कप 2025 की मेजबानी करने वाला है, ये टूर्नामेंट नवंबर महीने में खेला जाएगा जिसमें कुल 6 टीम भाग लेंगी। अब मेलिशियाई हॉकी फेडरेशन ने अजलान शाह कप के लिए पाकिस्तान को न्योता नहीं भेजा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने जोहार हॉकी एसोसिएशन को बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है।
पाकिस्तान की दुनिया भर में किसी ना किसी कारण फजीहत होती रहती है। पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ट्रोल होती रही है और अब हॉकी में भी पाकिस्तान को करार झटका लगा है। दरअसल, इसी साल सुल्तान अजलान शाह कप 2025 की मेजबानी करने वाला है, ये टूर्नामेंट नवंबर महीने में खेला जाएगा जिसमें कुल 6 टीम भाग लेंगी। अब मेलिशियाई हॉकी फेडरेशन ने अजलान शाह कप के लिए पाकिस्तान को न्योता नहीं भेजा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने जोहार हॉकी एसोसिएशन को बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है।
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के एक सूत्र ने बताया कि जोहार एसोसिएशन ने पाकिस्तान हॉकी हासंघ को पत्र भेजा है, जिसमें सख्त संदेश दिया गया है। पाकिस्तान 10,349 यूएस डॉलर कीबकाया राशि को चुका दे, जो भारतीय मुद्रा में 8,83,762 रुपये के बराबर है। दरअसल, अक्टूबर 2023 में पाकिस्तान टीम मलेशिया में एक टूर्नामेंट खेलने गई थी, तब PHF ने अपने आधिकारियों, खिलाड़ियों और उनके परिवार की यात्रा, आवास और अन्य चीजों पर खर्च हुए रकम अदा नहीं की थी।
एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट अनुसार, पीएचएफ के सूत्र ने बताया कि वैसे तो टीम के ठहरने की व्यवस्था और खर्च आयोजक उठाने वाले थे लेकिन साथ ही पीएचएफ अधिकारियों को साफ कर दिया गया था कि उन्हें सभी खर्च खुद को उठाने होंगे। इनमें से कुछ अधिकारी आलीशान होटलों में ठहरे थे, जहां खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्थान की गई थी।
जोहार एसोसिएशन ने मलेशियाई हॉकी संघ के समक्ष ये मुद्दा उठाया है। दूसरी ओर उसने धमकी भी दे डाली है कि बकाया राशि जल्द नहीं चुकाई गई तो वह अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ से पीएचएफ की शिकायत करेगा।
For more Sports Breaking News in Hindi, Please click here.
अन्य न्यूज़