CSK vs SRH: कामिंदु मेंडिस ने लपका हैरतअंगेज कैच, डेवाल्ड ब्रेविस भी रह गए हैरान- Video

CSK के लिए आईपीएल में डेब्यू मैच खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 25 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से 42 रन बनाए। 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हर्षल पटेल के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट लखेला लेकिन वहां से थोड़ी देर पर मौजूद कामिंदु मेंडिस ने जबरदस्त छलांग लगाकर कैच लपक लिया।
आईपीएल 2025 का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद ने सीएसके को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। चेपॉक में जारी इस मैच में हैदराबाद के घातक ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने बेहतरीन कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चेन्नई के लिए आईपीएल में डेब्यू मैच खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 25 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से 42 रन बनाए। 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हर्षल पटेल के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट लखेला लेकिन वहां से थोड़ी देर पर मौजूद कामिंदु मेंडिस ने जबरदस्त छलांग लगाकर कैच लपक लिया। शुरुआत में लग रहा था कि वह ये कैच नहीं पकड़ पाएंगे लेकिन मेंडिस ने सुपरमैन बनकर गेंद लपक ली। उनके इस कारनामे को देखकर हर कोई हैरान रह गया। ब्रेविस खुद चौंक गए। वहीं कमेंटटेर ने इस कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट करार दिया।
ब्रेविस का विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी राहत लेकर आया। ब्रेविस ने 25 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया। ब्रेविस जिस तरह से खेल रहे थे, चेन्नई की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थी। हालांकि, उनके आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी लगभग बिखर गई। बाकी बल्लेबाज अपेक्षा के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर सके। यहां तक कि एमएस धोनी भी आज के मैच में कुछ खान नहीं कर सके।
Only a catch like that could’ve stopped that cameo from Brevis! 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Kamindu Mendis, take a bow 🙇#CSK 119/6 after 14 overs.
Updates ▶ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/NvthsQfpUj
अन्य न्यूज़