RCB के खिलाफ मिली हार से टूटे राजस्थान रॉयल्स के सीईओ, दुख-दर्द मिटाने पहुंचे शराब की दुकान पर- Video

Rajasthan Royals CEO jake lush
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 25 2025 9:04PM

आईपीएल इतिहास की सबसे पहले चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स का इस समय सबसे बुरा हाल है। राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल लग रही है। आरआर पिछले पांचों मैच गंवा चुकी है, इस बीच राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम को एक शराब की दुकान की तरफ जाता देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आईपीएल 2025 अब तक बेहद खास सीजन साबित हुआ है। वे टीम प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर हैं जो पहले भी चैंपियन रह चुकी हैं, वहीं उन टीमों ने दबदबा बनाया हुआ है जो कभी खिताब नहीं जीत पाई हैं। आईपीएल इतिहास की सबसे पहले चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स का इस समय सबसे बुरा हाल है। राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल लग रही है। आरआर पिछले पांचों मैच गंवा चुकी है, इस बीच राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम को एक शराब की दुकान की तरफ जाता देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर एक फैन ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें जेक लश मैकक्रम बेंगलुरु स्थित एक दारू की दुकान की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। जिस वीडियो ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया, उसने कहा कि मैकक्रम अपनी टीम की हार के दर्द में शराब पीना चाहते हैं। 

आईपीएल 2025 में बीते गुरुवार राजस्थान रॉयल्स का सामना आरसीबी से हुआ, ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, इस मुकाबले में एक समय राजस्थान को जीत के लिए 8 ओवरों में 78 रनों की जरूरत थी और 7 विकेट उसके हाथ में थे। इसके बावजूद राजस्थान इस मुकाबले में 11 रनों से हार गई थी। ये लगातार तीसरा मैच है, जब राजस्थान लक्ष्य के बेहद करीब आकर मुकाबला गंवा बैठी हो। इससे राजस्थान के फैंस भी बहुत हताश हुए हैं। 

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले 9 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की हैं और पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ ये टीम आठवें स्थान पर मौजूद है। अगर राजस्थान की टीम अपने अगले सारे मैच जीत लेती है तो उसके ज्यादा से ज्यादा 14 अंक हो पाएंगे। बता दें कि, प्लेऑफ में किसी भी टीम को पहुंचने के लिए 16 अंको की जरूरत होती है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़