वियतनाम पर ट्रंप के भारी टैरिफ के बीच भारत को फायदा, एप्पल और गूगल के बाद अब सैमसंग कर सकती है शिफ्ट

Samsung
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 24 2025 10:30PM

वियतनाम पर लगाए गए भारी भरकम अमेरिकी टैरिफ के बीच दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग अपने स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा भारत में शिफ्ट करने पर सोच-विचार कर रही है। बता देंकि, वियतनाम सैमसंग का एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब रहा है।

वियतनाम सैमसंग का एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब रहा है। लेकिन वियतनाम पर लगाए गए भारी भरकम अमेरिकी टैरिफ के बीच दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग अपने स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा भारत में शिफ्ट करने पर सोच-विचार कर रही है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि, हां भारत में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर्स के साथ बातचीत चल रही है। इनमें से कई कंपनी के पुराने पार्टनर्स भी हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि, सिर्फ सैमसंग ही नहीं, कई और कंपनियां भी अपना प्रोडक्शन भारत में शिफ्ट करने की संभावनाएं तलाश रही हैं। इससे एक दिन पहले गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक भारत में अपने कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैचरिंग पार्टनर्स- डिक्सन टेक्नोलॉजीज और फॉक्सकॉन के साथ पिक्सेल स्मार्टफोन के प्रोडक्शन का एक हिस्सा वियतनाम से भारत शिफ्ट करने के लिए चर्चा शुरू किए जाने की खबर सामने आई। 

वियतनाम सैमसंग का एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब रहा है। वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी ने यहां से 52 बिलियन डॉलर से ज्यादा मूल्य के मोबाइल फोन और स्पेयर पार्ट्स एक्सपोर्ट किए, जो वियतनाम के कुल व्यापार का 9 प्रतिशत है। 

पिछले साल वियतनाम का इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट 142 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2024 में भारत के निर्यात किए गए 29.2 बिलियन डॉलर से पांच गुना ज्यादा है। सैमसंग और अल्फाबेट से पहले एप्पल के प्रोडक्ट्स भारत में पहले से ही असेंबल किए जाते रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले समय में भारत दुनिया में एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन बनकर उभरे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़