IPL 2025: उमरान मलिक की केकेआर कैंप में वापसी, प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका

Umran malik
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 25 2025 10:10PM

केकेआर ने तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक अपनी टीम से जुड़ गए हैं। अब वह आईपीएल 2025 में बाकी पूरे सीजन में केकेआर के साथ रहेंगे। हालांकि, एक निराशाजनक बात ये है कि अभी वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उमरान मलिक कोलकाता में अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। वह रिहैबिलिटेशन और क्रिकेट में वापसी के लिए प्रोग्राम से जुड़ रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक अपनी टीम से जुड़ गए हैं। अब वह आईपीएल 2025 में बाकी पूरे सीजन में केकेआर के साथ रहेंगे। हालांकि, एक निराशाजनक बात ये है कि अभी वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उमरान मलिक कोलकाता में अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। वह रिहैबिलिटेशन और क्रिकेट में वापसी के लिए प्रोग्राम से जुड़ रहे हैं। केकेआर की टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है। साथ ही उनका केकेआर परिवार में स्वागत किया गया है। 

बता दें कि, उमरान मलिक लगातार चोटिल रहे। इसके चलते वह 2024-25 का पूरा घरेलू सत्र नहीं खेल पाए। उन्होंने अब तक आठ टी20 में 10.48 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट लिए हैं। वहीं सकारिया ने दो टी20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.27 की इकॉनमी से एक विकेट लिया है। उमरान मलिक ने 157 किमी प्रति किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके सुर्खियां बटोरी थीं। मलिक ने ये गेंद 5 मई 2022 को दिल्ली के खिलाफ फेंकी थी। 

उमरान मलिक के चोटिल होने के बाद केकेआर ने उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल नहीं किया था। चेतन सकारिया पिछले साल भी केकेआर  की टीम में थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खेलने का मौका नहीं मिला था। इस बार आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने चेतन को नहीं खरीदा था। सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल के 19 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज सकारिया 75 लाख रुपये में केकेआर में शामिल हुए। चेतन केकेआर की टीम में हैं भले लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़