ठाणे मे कोरोना वायरस संक्रमण के 471 नए मामले, आठ और मरीजों की हुई मौत

Corona

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,49,566 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण मुक्त होने की दर में इजाफा हुआ है और यह 96.11 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 471 नये मामले सामने आये, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,59,668 हो गयी है। ये सभी नये मामले शुक्रवार को सामने आये। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण जिले में आठ लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर6,227 हो गयी है। उन्होंने बताया कि जिले में मृत्यु दर 2.40 प्रतिशत है। 

इसे भी पढ़ें: भारत को एक करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा हासिल करने में 34 दिन लगे, दूसरी सबसे तेज गति: सरकार 

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 2,49,566 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण मुक्त होने की दर में इजाफा हुआ है और यह 96.11 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। उन्होंने बताया कि जिले में 3,875 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ कर 45,646 पर पहुंच गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 1,202 हो गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़