मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति में सुरेश जैन ऋतुराज, ओपी अग्रवाल के सिर सजा ताज
चुनाव में सचिव पद पर सेठ दयांनद गुप्ता के भाई ओपी अग्रवाल विजयी हुए हैं। अध्यक्ष पद सुरेश जैन त्रतुराज ने जीता है। इन दोनों पदों पर जीत का अंतर भी सौ वोटों से अधिक रहा।
वेस्ट यूपी के प्रतिष्ठित और बड़े कॉलेजों में शुमार मेरठ कॉलेज में गुरुवार को हुए मेरठ कॉलेज के प्रबंध समिति के चुनाव में चारों पदों पर सेठ दयानंद गुप्ता, अरविंद नाथ सेठ और डॉ. राम कुमार गुप्ता पैनल के प्रत्याशियों ने एकतरफा शानदार जीत दर्ज कर ली। चुनाव से पहले बदलाव और कांटे की टक्कर के लगाए जा रहे कयास रिजल्ट आते ही पलट गए। सेठ दयानंद गुप्ता के निधन के बाद उनके बेटे अजय अग्रवाल ने मेरठ कॉलेज चुनाव की कमान संभालते हुए खुद को सही साबित कर दिया। चुनाव में सचिव पद पर सेठ दयांनद गुप्ता के भाई ओपी अग्रवाल विजयी हुए हैं। अध्यक्ष पद सुरेश जैन त्रतुराज ने जीता है। इन दोनों पदों पर जीत का अंतर भी सौ वोटों से अधिक रहा। सुरेश जैन भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष भी रहे हैं। पैनल में सह सचिव पद पर मनीष प्रताप लगातार दूसरी बार जीते हैं। उपाध्यक्ष पद पर महेश कुमार गुप्ता जीते हैं। उक्त पैनल के बाद मेरठ कॉलेज में बदलाव की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें: मेरठ: चुनावों के मद्देनजर मंडलायुक्त ने शस्त्र दुकानों पर कारतूसों की बिक्री पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश
चुनाव गुरुवार सुबह नौ बजे से पांच बजे तक हुआ। 1387 सदस्यों में से 1043 ने वोट डाले। सुबह से ही दोनों पैनल के प्रत्याशी और समर्थक वोटरों को मनाने में लगे रहे। मेन गेट से आगे दोनों पैनल के कैंप लगे थे। एक-एक वोट को लेकर खींचातानी चलती रही। कार्यकारिणी सदस्य के एक प्रत्याशी के बार-बार भीतर जाने पर हंगामे की स्थिति भी पैदा हुई। चुनाव में लगे शिक्षकों से हाथापाई भी हो गई। शाम छह बजे से मतगणना शुरू हुई। रात को चुनाव अधिकारी प्राचार्य डॉ. युद्घवीर सिंह ने परिणाम घोषित किया।
इसे भी पढ़ें: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को लेकर अलर्ट, मेरठ में भी शुरू हुई चेकिंग
कॉलेज में चार प्रमुख और 21 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए गुरुवार सुबह से मतदान हुआ। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सात केंद्रों पर वोट डाले गए। सीसीएसयू कैंपस से प्रो. शिवराज सिंह, प्रो. अनिल मलिक और डॉ. वीके अग्रवाल की निगरानी में हुए चुनाव में सुबह से मददाताओं की लाइन लगी रही। दोनों पैनल मतदाताओं से वोट देने की अपील करते रहे। केंद्रों पर फोटोयुक्त वोटर लिस्ट से एक-एक मतदाता का मिलान करते हुए वोट डाली गई। रात नौ बजे जारी हुए नतीजों में ऋतुराज पैनल ने मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति ने अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष एवं सह-सचिव सहित चारों पदों पर कब्जा कर लिया। विजेताओं की घोषणा होते ही मेरठ कॉलेज में जश्न मनाया गया। एमएलसी डॉ.सरोजिनी अग्रवाल और डॉ.हिमानी अग्रवाल भी कॉलेज में मौजूद रहीं। इस रिजल्ट के साथ ही मेरठ कॉलेज में प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर चला आ रहे विवाद पर भी पूर्ण विराम लग गया।
अन्य न्यूज़