सीतारमण से मिलीं सिटी ग्रुप की सीईओ फ्रेजर

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 21 2025 7:33AM
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बैठक के दौरान जेन ने भारत में सिटी बैंक के विकास पर प्रकाश डाला और देश में बैंक की भागीदारी को मजबूत करने की इच्छा जताई।
सिटी ग्रुप की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेन फ्रेजर ने बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरानभारत में डिजिटलीकरण बढ़ाने की बैंक की पहल पर चर्चा हुई।
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बैठक के दौरान जेन ने भारत में सिटी बैंक के विकास पर प्रकाश डाला और देश में बैंक की भागीदारी को मजबूत करने की इच्छा जताई।
इसके अलावा जेन ने भारत में सिटी के बढ़ते प्रत्यक्ष रोजगार आधार और अधिक डिजिटलीकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में वित्त मंत्री को जानकारी दी।
इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने भारत को निवेश के अनुकूल गंतव्य बनाने के लिए सुधार लाने और कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने की दिशा में भारत के निरंतर प्रयासों का उल्लेख किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़