बार्बी फैंस के लिए भारत में लॉन्च होगा फ्लिप फोन, जानें कीतम और स्पेसिफिकेशन्स

HMD barbie phone
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 20 2025 8:13PM

HMD बार्बी फोन को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। अब इसने भारत में कदम रखा है। नया फीचर फोन बार्बी की आइकॉनिक पिंक कलर स्कीम में आता है। इसमें बार्बी इंस्पायर्ड थीम मिलीत है। फोन में 2.8 इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है। फोन में 64MB रैम और 128 MB स्टोरेज मिलती है। डुअल सिम का ऑप्शन मिल जाता है और नेटवर्क सपोर्ट GWS, WCDMA, LTE Cat1 का है।

HMD भारतीय बाजार में एक बिल्कुल नए फ्लिप फोन की घोषणा की है। ये फीचर फोन बार्बी फोन नाम से आता है। HMD बार्बी फोन को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। अब इसने भारत में कदम रखा है। नया फीचर फोन बार्बी की आइकॉनिक पिंक कलर स्कीम में आता है। इसमें बार्बी इंस्पायर्ड थीम मिलीत है। फोन में 2.8 इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है। फोन में 64MB रैम और 128 MB स्टोरेज मिलती है। डुअल सिम का ऑप्शन मिल जाता है और नेटवर्क सपोर्ट GWS, WCDMA, LTE Cat1 का है। फोन वीजीए कैमरा दिया गया है। 

HMD बार्बी फोन की कीमत और उपलब्धता

HMD बार्बी फोन की भारत में कीमत 7,999 रुपये है। क्योंकि ये बार्बी फ्रेंचाइजी के साथ एक साझेदारी के तहत बनाया गया है। इसलिए इसमें पीछे की तरफ एक बार्बी ब्रांडिंग है। ग्राहक इसे HMD की इंडिया वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फोन केवल पिंक कलर में आता है। 

HMD बार्बी फोन स्पेसिफिकेशन

HMD बार्बी फोन में दो स्क्रीन हैं। अंदर मौजूद डिस्प्ले 2.8 इंच का QVGA पैनल है, जबकि बाहर 1,77 इंच का डिस्प्ले लगा है। फोन में यूनिसॉक T107 प्रोसेसर लगाया गया है। 64एमबी रैम और स्टोरेज 128 एमबी मिलता है। 32 जीबी तक एसडी कार्ड इसमें लगा सकते हैं। डुअल सिम का ऑप्शन मिल जाता है और नेटवर्क सपोर्ट GSM, WCDMA, LTE Cat1 का है। फोन वीजीए कैमरा दिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़