महिला समृद्धि योजना बजट के बाद लागू की जाएगी: दिल्ली भाजपा प्रमुख

Virender Sachdeva
ANI

योजना के क्रियान्वयन में कथित देरी को लेकर आप की आलोचना का जवाब देते हुए सचदेवा ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी ही है जिसने मासिक भत्ता देने में विफल होकर दिल्ली और पंजाब में महिलाओं को गुमराह किया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि विधानसभा में बजट पारित होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

योजना के क्रियान्वयन में कथित देरी को लेकर आप की आलोचना का जवाब देते हुए सचदेवा ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी ही है जिसने मासिक भत्ता देने में विफल होकर दिल्ली और पंजाब में महिलाओं को गुमराह किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा सरकार 2025-26 के बजट में महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए उचित प्रावधान सुनिश्चित करेगी। एक बार ऐसा हो जाने पर उनके लिए पंजाब की महिलाओं को और गुमराह करना असंभव हो जाएगा।’’ पिछले महीने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही आम आदमी पार्टी इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर निशाना साधती रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़