Nagpur में आज होगी जुमे की नमाज़, मस्जिद के बाहर कड़ी की गई सुरक्षा

mosque security
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 21 2025 10:05AM

वहीं कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई भी दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने एक समिति गठित की है जो नागपुर में दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। इस समिति में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे और वरिष्ठ नेता नितिन राउत, यशोमति ठाकुर, हुसैन दलवई और साजिद पठान को जगह दी गई है।

नागपुर में सोमवार 17 मार्च को हिंसा हुई थी। हिंसा के बाद शहर के हालात अब सामान्य होने लगे है। स्थिति सुधरते देख कई इलाकों में 20 मार्च को कर्फ्यू में ढील दी गई है। वहीं अब शुक्रवार को जुमे की नमाज होनी है। जुमे की नमाज के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

रमजान के पाक महीने का तीसरा जुमा 21 मार्च को है। इस दिन जुमे की नमाज भी अदा होती है। ऐसी स्थिति में पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने इलाके की सभी मस्जिदों के बाहर पहरेदारी कड़ी कर दी है। पुलिस हर तरफ कड़ी निगरानी कर रही है ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। 

जानकारी के मुताबिक दंगों में अब तक 12 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से चार साइबर पुलिस और 8 स्थानीय नागपुर पुलिस द्वारा दर्ज की गई हैं। इसके अलावा, हिंसा के सिलसिले में अब तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

वहीं कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई भी दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने एक समिति गठित की है जो नागपुर में दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। जानकारी के मुताबिक इस समिति में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे और वरिष्ठ नेता नितिन राउत, यशोमति ठाकुर, हुसैन दलवई और साजिद पठान को जगह दी गई है। 

विदर्भ क्षेत्र के सबसे बड़े शहर नागपुर के कई हिस्सों से सोमवार शाम उस समय बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की खबरें आईं, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपतिसंभाजी नगर जिले में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान आयत वाली एक चादर जलाई गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़