पीडीए भाजपा नीत राजग को हराएगा : Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav
ANI

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान बचाने के लिए, ⁠लोहिया के संख्यानुपातिक हिस्सेदारी के सिद्धांत को अमल में लाने के लिए, ⁠समाजवादी मूल्यों को सक्रिय करके बराबरी लाने के लिए, ⁠90 प्रतिशत पीडीए को उनका हक़ दिलवाने के लिए और ⁠देश की तरक़्क़ी के लिए… एक हो जाएं।

कांग्रेस के साथ सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्याक) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हराएगा।

यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, सौहार्दपूर्ण गठबंधन की सबको बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ।बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान बचाने के लिए, ⁠लोहिया के संख्यानुपातिक हिस्सेदारी के सिद्धांत को अमल में लाने के लिए, ⁠समाजवादी मूल्यों को सक्रिय करके बराबरी लाने के लिए, ⁠90 प्रतिशत पीडीए को उनका हक़ दिलवाने के लिए और ⁠देश की तरक़्क़ी के लिए… एक हो जाएं।

उन्होंने कहा,‘‘पीडीए हराएगा राजग , अस्सी हराओ भाजपा हटाओ।’’ आज बुधवार को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस और सपा में गठबंधन का एलान किया गया है। इसके तहत कांग्रेस 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि राज्य की बाकी 63 सीट पर सपा और गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़