Indira Gandhi International Airport की छत का हिस्सा गिरा, छह लोग घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 28 2024 8:38AM
तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और फंसा न हो। अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना तड़के करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली अग्निशमन सेवा को मिली। हवाई अड्डे की छत गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक की छत का एक हिस्सा वाहनों पर गिर जाने से छह लोग घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और फंसा न हो। अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना तड़के करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली अग्निशमन सेवा को मिली। हवाई अड्डे की छत गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़