Madhya Pradesh: कैंसिल हुई भोपाल में होने वाली INDIA गठबंधन की रैली, CM Shivraj का तंज- विपक्षी डरे हुए हैं

INDIA alliance
ANI
अंकित सिंह । Sep 16 2023 5:26PM

इंडिया ब्लॉक ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल में अपनी पहली संयुक्त सार्वजनिक बैठक आयोजित करने का फैसला किया था और कहा था कि घटक दल जल्द से जल्द सीट-बंटवारे पर बातचीत शुरू करेंगे।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश में दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों की पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली रद्द कर दी गई है। नाथ ने यह टिप्पणी शनिवार को राज्य की राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए की। राज्य में इंडिया की रैली के बारे में पूछे जाने पर नाथ ने कहा कि रैली नहीं होने जा रही है। इसे रद्द कर दिया गया है। इससे पहले, इंडिया ब्लॉक ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल में अपनी पहली संयुक्त सार्वजनिक बैठक आयोजित करने का फैसला किया था और कहा था कि घटक दल जल्द से जल्द सीट-बंटवारे पर बातचीत शुरू करेंगे।

इसे भी पढ़ें: एंकरों के बहिष्कार को I.N.D.I.A. ने बताया असहयोग आंदोलन, पवन खेड़ा बोले- यह स्थायी नहीं

इंडिया समन्वय समिति की पहली बैठक राष्ट्रीय राजधानी में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई। इंडिया अलायंस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कमेटी ने सीट-बंटवारे के निर्धारण की प्रक्रिया "जल्द से जल्द" शुरू करने का फैसला किया है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रैली के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ चर्चा चल रही है, उन्होंने कहा कि यह अब कब और कहां आयोजित की जाएगी, इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। कमल नाथ और सुरजेवाला भोपाल में अपनी पार्टी की राज्यव्यापी 'जन आक्रोश यात्रा' के संबंध में मीडिया को संबोधित कर रहे थे, जिसका मतलब राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक आक्रोश मार्च है।

इसे भी पढ़ें: DUSU Elections के लिए छात्र संघों ने घोषित किए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार, किसान का बेटा और महत्वाकांक्षी संपादक भी मैदान में

शिवराज का तंज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन ने अपनी पहली रैली रद्द कर दी क्योंकि लोग नाराज हैं कि उन्होंने सनातन धर्म का "अपमान" किया। उन्होंने कहा कि ये जनता का गुस्सा है। सनातन धर्म का अपमान किया गया और उसे डेंगू और मलेरिया कहा गया। मध्य प्रदेश की जनता सनातन धर्म का यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। चौहान ने साफ तौर पर कहा कि इंडिया गठबंधन को समझना होगा कि उन्होंने हमारी आस्था को ठेस पहुंचाई है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मध्य प्रदेश के लोग नाराज हैं और वे (इंडिया गठबंधन) डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने अपनी रैली रद्द कर दी। जनता का गुस्सा INDI ब्लॉक और कांग्रेस के खिलाफ है। जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़