Most Expensive Watch| मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की घड़ी से भी महंगी, इसकी कीमत में खरीदे जा सकते हैं 450 फ्लैट

wrist watch
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Jan 7 2025 12:51PM

लंबे समय से देखा गया है कि घड़ी पहनना ऐसा शौक है जो लोगों में जुनून जैसा होता है। वहीं घड़ी एक ऐसी एक्सेसरी की श्रेणी में आती है जो अलग अलग कीमत पर उपलब्ध है। बेहद सस्ती से लेकर बेहद महंगी, घड़ी बाजार में उपलब्ध होती है।

हाथ की कलाई पर पहने जाने वाले घड़ियां आज से ही नहीं बल्कि कई युगों से पहनी जा रही है। ये एक सबसे लोकप्रिय एक्सेसरी मानी जाती है जो ना सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी पहनना पसंद करती है। इन्हें हर वर्ग और उम्र के लोग पहनते है। घड़ियों के प्रति कई लोगों का प्रेम भी काफी अधिक होता है।

लंबे समय से देखा गया है कि घड़ी पहनना ऐसा शौक है जो लोगों में जुनून जैसा होता है। वहीं घड़ी एक ऐसी एक्सेसरी की श्रेणी में आती है जो अलग अलग कीमत पर उपलब्ध है। बेहद सस्ती से लेकर बेहद महंगी, घड़ी बाजार में उपलब्ध होती है। कुछ रुपयों से लेकर लाखों तक की कीमत घड़ियों की हो सकती है। महंगी घड़ियां खरीदना कई लोगों की पसंद होती है। खासतौर से कई अमीर लोग अपने पास स्पेशल कलेक्शन रखने के लिए महंगी घड़ियाँ खरीदते हैं।

कुछ समय पहले ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने अपनी शादी के दौरान मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को अपनी लक्जरी घड़ी दिखाने पर सुर्खियों में आए थे। अनंत अंबानी महंगी घड़ियों के प्रति अपने जुनून को लेकर चर्चा में रहते है। हाल ही में वह एक आउटिंग के दौरान 22 करोड़ रुपए की घड़ी पहनकर सुर्खियों में आए थे। लग्जरी घड़ी निर्माता रिचर्ड मिल द्वारा निर्मित आरएम 52-04 स्कल ब्लू सैफायर अब तक बनी केवल तीन घड़ियों में से एक है। इस घड़ी का अनोखा डिज़ाइन बर्फ के टुकड़े जैसा दिखता है। हालाँकि, यह असाधारण घड़ी दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों की तुलना में कुछ भी नहीं है।

 

दुनिया की सबसे महंगी घड़ी के बारे में जानें

वर्ष 2014 में लंदन स्थित आभूषण कंपनी ग्राफ डायमंड्स ने बेसलवर्ल्ड में एक मास्टरपीस का अनावरण किया था। कंपनी के संस्थापक लॉरेंस ग्राफ ने इस घड़ी को डिजाइन किया है। इस स्पेशल घड़ी में लगभग 110 कैरेट के दुर्लभ चमकदार हीरे जड़े हुए हैं। इसमें 30 से ज़्यादा डिज़ाइनर, रत्न विशेषज्ञ और कारीगरों ने इस बेहतरीन घड़ी को बनाने में घंटों लगाए। दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की कीमत 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर जो लगभग करीब 456 करोड़ रुपये है।

 

द फैसिनेशन वॉच

एक साल बाद, ग्राफ डायमंड्स ने “द फैसिनेशन” नामक एक उत्कृष्ट कृति पेश की, जो एक अंगूठी में बदल सकती है। इस घड़ी में 152.96 कैरेट के सफ़ेद हीरे जड़े हुए हैं। इस घड़ी की कीमत 331 करोड़ रुपये है, जो इसे दुनिया की दूसरी सबसे महंगी घड़ी बनाती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़