प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध नायक के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 9 2025 10:32AM
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत के लिए उनकी महान सेवा कोवर्षों तक याद किया जाएगा। साहस और धैर्य की सच्ची प्रतिमूर्ति, राष्ट्र के प्रति उनका अटूट समर्पण भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चार युद्ध लड़ने वाले वयोवृद्ध सैनिक हवलदार (सेवानिवृत्त) बलदेव सिंह के निधन पर बुधवार को दुख व्यक्त किया और उन्हें साहस एवं धैर्य का सच्चा प्रतीक बताया।
युद्ध नायक रहे सिंह का सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में स्थित उनके आवास पर 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत के लिए उनकी महान सेवा कोवर्षों तक याद किया जाएगा। साहस और धैर्य की सच्ची प्रतिमूर्ति, राष्ट्र के प्रति उनका अटूट समर्पण भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कुछ वर्ष पहले नौशेरा में उनसे हुई मुलाकात याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़