Meta कंटेट मॉडरेशन पॉलिसी में करेगा बदलाव, Facebook और Instagram से होगी शुरुआत

Meta
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 8 2025 7:36PM

दरअसल मेटा कंपनी अपनी कंटेट मॉडरेशन नीति में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने कहा है कि वह अमेरिका में थर्ड-पार्टी फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम को बंद कर रही है। मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि, हम फैक्ट चेकर्स से पीछा छुड़वाने जा रहे हैं ।

सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने बड़ा ऐलान किया है, दरअसल कंपनी अपनी कंटेट मॉडरेशन नीति में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने कहा है कि वह अमेरिका में थर्ड-पार्टी फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम को बंद कर रही है। मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि, हम फैक्ट चेकर्स से पीछा छुड़वाने जा रहे हैं और उन्हें एक्स की तरह कम्युनिटी नोट्स से बदल रहे हैं। इसकी शुरुआत अमेरिका से होगी। 

अभी तक फेसबुक थर्ड पार्टी प्रोग्राम से फैक्ट चेकिंग करती थी। जुकरबर्ग के इस ऐलान केबाद ये प्रोग्राम बंद हो जाएगा और इसकी जगह कम्युनिटी चोट्स आ जाएंगे। ये फीचचर अभी एक्स पर मौजूद है। इसमें यूजर्स ही किसी गलत जानकारी की फैक्टि चेकिंग करते हैं, इसके बाद अगर कोई गलत जानकारी वाली पोस्ट करता है तो उसके नीचे उसका खंडने और पूरा संदर्भ आ जाता है। 

वहीं जुकरबर्ग ने कहा कि फैक्ट चेकर्स राजनीतिक रूप से बहुत पक्षपाती रहे हैं, खासकर अमेरिका में और उन्होंने भरोसा जीतने की बजाय भरोसा खोया है। अपने ऐलान में मेटा के मालिक ने फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम की कई उन शिकायतों के बारे में बात की जिनके बारे में रिपब्लिकन और एक्स के मालिक एलन मस्क कई बार खुले तौर पर बोल चुके हैं। वो उन्हें सेंसरशिप के तौर पर देखते हैं। 

मेटा के ये फैसले जुकरबर्ग की ट्रंप के साथ सुलह की कोशिशों के तौर पर देखे जा रहे हैं। दरअसल, ट्रंप पिछले काफी समय से मेटा के मुखर आलोचक रहे हैं और उन्होंने कंपनी पर उदार नीतियों को सपोर्ट करने और कंजर्वेटिव्स के खिलाफ पक्षपाती रहने का आरोप लगाया है। इसे देखते हुए जुकरबर्ग ने हाल ही में ट्रंप के इनॉगरेशन फंड में डोनेसन दिया है। इसके अलावा उन्होंने ट्रंप के सहयोगियों को भी कंपनी में जगह दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़