सचिन पायलट का आरोप, केन्द्र और प्रदेश की भाजपा नीत सरकारों ने जनता को सिर्फ छला है
वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पांच साल के शासन में सिर्फ हिन्दू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद की बात की है और विज्ञापन छपवाए हैं।
इसे भी पढ़ें: पूर्व सीडीएस दिवंगत जनरल रावत के भाई कर्नल विजय भाजपा में हुए शामिल
उन्होंने कहा कि किसान इसका जवाब जरूर देगी और 10 मार्च को भाजपा की विदाई तय है। पायलट ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार पर सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने (विनिवेश) का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे किसान, नौजवान, चिकित्सा, रोजगार, महिलाओं और शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पांच साल के शासन में सिर्फ हिन्दू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद की बात की है और विज्ञापन छपवाए हैं।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi News Updates: बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव, पढ़िए आज की अन्य बड़ी खबरें
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कभी मुद्दों पर बात नहीं करती है वह जनता को सिर्फ विवादों में उलझाए रखने में यकीन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही उत्तर प्रदेश में लंबे समय से सत्ता में नहीं है, लेकिन प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में वह लगातार जनता के पक्ष में और अन्याय के विरोध में खड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सभी के लिए कुछ न कुछ अच्छा जरूर है और वह चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
अन्य न्यूज़