Prabhasakshi News Updates: बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव, पढ़िए आज की अन्य बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं।
प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा, मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं। मैं भाजपा का बहुत आभारी हूं। मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है।
मेरे हृदय में राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। मैं भाजपा की कार्यशैली से हमेशा से प्रभावित रही हूं चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो चाहे महिला सशक्तिकरण की बात हो या युवाओं के लिए रोजगार।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 19, 2022
आप सबके सहयोग से जो भी अपनी क्षमता से कर सकूंगी करूंगी: श्रीमती @aparnabisht7#सबका_साथ_सबका_विकास pic.twitter.com/LrH60Fhcxi
अमेरिका के हवाई अड्डों पर आज से 5जी इंटरनेट सेवा (5जी इंटरनेट परिनियोजन) लागू हो रहा है। एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह 19 जनवरी से वहां 5जी इंटरनेट की तैनाती के कारण अमेरिका के लिए अपनी उड़ानों में कटौती या संशोधन करेगी। इसी कारण एयर इंडिया ने अपनी कई फ्लाइट्स रद्द कर दी है। जिससे उड़ानों में एक बड़ा व्यवधान होने की संभावना है। एयर इंडिया ने ट्विटर पर पोस्ट किया, संयुक्त राज्य अमेरिका में 5 जी संचार की तैनाती के कारण, भारत से यूएसए के लिए हमारे संचालन को 19 जनवरी, 2022 से विमान के प्रकार में बदलाव के साथ घटाया / संशोधित किया गया है। एयरलाइन के अधिकारियों ने रद्द होने की संख्या के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो, वाशिंगटन डीसी और सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ानें संचालित रखी है।
Goa Election 2022: जानें कौन हैं अमित पालेकर जिन्हें गोवा में AAP ने बनाया CM पद का उम्मीदवार
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लिए आम आदमी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा अमित पालेकर होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं। गोवा को विकास की नई राह पर लेकर जाएंगे। दिल्ली की तर्ज पर गोवा में विकास करेंगे। केजरीवाल मंगलवार से ही पंजाब दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Amit Palekar will be AAP's chief ministerial candidate for the Goa Assembly polls pic.twitter.com/irvTdpLTeg
— ANI (@ANI) January 19, 2022
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के साथ अल-कायदा के संपर्क लगातार मजबूत हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने यह बात कही। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम ने इस आतंकवादी संगठन को ताकतवर होने का मौका ही दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने ‘ग्लोबल काउंटर-टेररिज्म काउंसिल’ द्वारा मंगलवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक कार्रवाई सम्मेलन 2022 में कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपने तरीके बदल लिये हैं और उसका मुख्य रूप से ध्यान सीरिया तथा इराक में फिर से जमीन मजबूत करने पर है तथा इसके क्षेत्रीय सहयोगी संगठन विशेष रूप से अफ्रीका और एशिया में अपना विस्तार कर रहे हैं।
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने लिया संन्यास, खेल रही हैं अपने आखिरी कुछ मैच
भारत की सबसे मशहूर महिला टेनिस खिलाड़ी, सानिया मिर्जा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद अपनी सेवानिवृत्ति योजनाओं की घोषणा की। हार के बाद, मिर्जा ने घोषणा की कि 2022 दौरे पर उनका आखिरी सत्र होगा और वह वास्तव में इसे पूरा करना चाहती है। मिर्जा के हवाले से कहा गया, "मैंने तय किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। मैं इसे हफ्ते दर हफ्ते ले रही हूं।"
अन्य न्यूज़