Lucknow के मंदिर के बाहर मिला बछड़े का कटा सिर, भड़के लोग, बीजेपी बोली- सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश

lucknow
@DrNeerajBora
अभिनय आकाश । Mar 22 2025 5:26PM

खदरा के हनुमंत नगर शांति वाटिका के पास हुई घटना की सूचना पर लखनऊ उत्तर के भाजपा विधायक नीरज बोरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना को एक्स पर भी शेयर किया और हिंदी में लिखा, "आज शाम लखनऊ के हनुमंत नगर शांति वाटिका के पास खदरा में असामाजिक तत्वों द्वारा गाय का सिर काटकर फेंके जाने की वीभत्स घटना की सूचना पर विधायक डॉ. नीरज बोरा तत्काल मौके पर पहुंचे।

लखनऊ के मदेयगंज इलाके में एक वीभत्स घटना की खबर आई, जिससे तनाव फैल गया। शुक्रवार शाम को इलाके में एक मंदिर के बाहर गाय का सिर मिला। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस और भाजपा विधायक नीरज बोरा ने स्थिति को संभाला और नियंत्रण में लिया। पुलिस के अनुसार, कानूनी प्रोटोकॉल के साथ गाय के अवशेषों को इलाके से हटा दिया गया। विधायक बोरा ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Yes Milord: X ने केंद्र सरकार पर किया केस, धर्मातरण ऐक्ट लगाने पर UP पुलिस को फटकार, जानें कोर्ट में इस हफ्ते क्या हुआ

सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की बड़ी साजिश

खदरा के हनुमंत नगर शांति वाटिका के पास हुई घटना की सूचना पर लखनऊ उत्तर के भाजपा विधायक नीरज बोरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना को एक्स पर भी शेयर किया और हिंदी में लिखा, "आज शाम लखनऊ के हनुमंत नगर शांति वाटिका के पास खदरा में असामाजिक तत्वों द्वारा गाय का सिर काटकर फेंके जाने की वीभत्स घटना की सूचना पर विधायक डॉ. नीरज बोरा तत्काल मौके पर पहुंचे। डॉ. बोरा ने कहा कि पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। इस प्रकार की घटना सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की बड़ी साजिश है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Air India Passenger| लखनऊ में लैंड हुई एयर इंडिया की फ्लाइट, यात्री को देख उड़ गए सभी के होश

पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए विशेष टीमें भी बनाई हैं। पुलिस के बयान में कहा गया है, वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान होने के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़