शू डिजाइनिंग में बनाएं अपना करियर, फुटवियर इंडस्ट्री में 1 मीलियन से ज्यादा नौकरी होगी

आजकल फुटवेयर फैशन काफी ट्रेंड में है। लोग तरह-तरह के शूज और सैंडल पहनते हैं। कहा जा रहा है कि अगले 5 साल तक फुटवेयर इंडस्ट्री में लगभग 1 मिलियन नौकरी होगी। अगर आप भी कुछ यूनीक करियर की खोज रहे हैं या फिर डिजाइनिंग में करियर बनाना है, तो आप शू डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं।
फैशन के दौर में आजकल ट्रेंडी फुटवियर की काफी डिमांड है। बताया जा रहा है कि लेदर और नॉन लेदर फुटवेयर इंडस्ट्री में अगले पांच साल में 1 मिलियन से भी ज्यादा नौकरियां होंगी। आपको बता दें कि, काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स यानी CLE के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर सेल्वम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है।
फुटवियर इंडस्ट्री में करियर ऑप्शन्स क्या है?
- फुटवियर डिजाइनर
- फुटवियर डेवलपर
- रिटेल स्टोर्स मैनेजर
- प्रोडक्शन मैनेजर
- फुटवियर टेक्नीशियन
- फुटवियर मर्चेंडाइजर
- रिटेल मैनेजर
- प्रोडक्ट मैनेजर
- फैशन डिजाइनर
- फुटवेयर डेवलपमेंट मैनेजर
डिग्री व सर्टिफिकेट कोर्स
सर्टिफिकेट कोर्स
- सर्टिफिकेट इन फुटवेयर डिजाइन
- सस्टेनेबल फुटवेयर स्पेशलिस्ट
- सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फुटवेयर मैन्यफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा कोर्स
- डिप्लोमा इन फुटवेयर डिजाइन
डिग्री
- बैचलर ऑफ डिजाइन (लेदर डिजाइन एट NIFT)
- मास्टर्स ऑफ डिजाइन
तमिलनाडु देश का बड़ा लेदर एक्सपोर्टर
इस समय भारत में हाई-क्वालिटी फुटवेयर बन रहे हैं बल्कि एक्सपोर्ट भी किए जा रहे हैं। लेदर, लेदर प्रोडक्ट्स और फुटवियर का 40% एक्सपोर्ट करने वाला तमिलनाडु देश का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है।
अन्य न्यूज़