GT vs PBKS: जानें कौन हैं प्रियांश आर्य? गुजरात टाइटंस के खिलाफ मचाया तूफान

Priyansh Arya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 25 2025 9:03PM

गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए पारी का आगाज किया। 47 रनों की शानदार पारी खेली। ये उनका आईपीएल डेब्यू मैच है। आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छ्क्के लगाने के बाद सुर्खियों में आए थे। प्रियांश ने 23 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, इसमें 2 छक्के और 7 चौके जड़े।

प्रियांश आर्य ने गुजरात टाइटंस के  खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए पारी का आगाज किया। 47 रनों की शानदार पारी खेली। ये उनका आईपीएल डेब्यू मैच है। आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छ्क्के लगाने के बाद सुर्खियों में आए थे। प्रियांश ने 23 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, इसमें 2 छक्के और 7 चौके जड़े। 

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने पारी की शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। 

प्रियांश शर्मा ने पिछले साल हुई दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में एक और में 6 छक्के जड़े थे। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेले प्रियांश ने नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ ये कारनामा किया था। 

आईपीएल में  डेब्यू कर चुके प्रियांश आर्य ने कुल 18 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 573 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन का है। एक शतक के अलावा उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। इनमें उनके नाम 36 छक्के और 54 चौके हैं। इसके अलावा प्रियांश आर्य ने लिस्ट ए में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 77 रन बनाए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़