GT vs PBKS: शशांक सिंह के कारण शतक से चूके श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर

GT vs PBKS
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 25 2025 10:17PM

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्सके बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धुआंधर पारी खेली है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था और पंजाब ने उनके इस आमंत्रण को दोनों ही दोनों से कबूल कर लिया।

आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्सके बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धुआंधर पारी खेली है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था और पंजाब ने उनके इस आमंत्रण को दोनों ही दोनों से कबूल कर लिया। खासकर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी तूफानी अंदाज में दिखे। उन्होंने चौके- छक्कों की बरसात कर दी। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने विशाल स्कोर बना दिया है। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना दिए हैं। 

पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरण सिंह और युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। प्रिशांश आर्या का ये डेब्यू ही मुकाबला था और उन्होंने पहले ही मैच में काफी तूफानी पारी खेली। आर्या ने 23 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मददसे 47 रनों की पारी खेली। 

टीम के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने काफी धुआंधर बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 42 गेंद पर 5 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। श्रेयस अय्यर को आखिरी ओवर में स्ट्राइक ही नहीं मिला। शशांक सिंह ने उस ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इसी वजह से अय्यर का शतक ही पूरा नहीं हो पाया।  शशांक सिंह ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अय्यर कोइसी वजह से अय्यर का शतक ही पूरा नहीं पाया। शशांक सिंह ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अय्यर को नहीं दी थी। शशांक सिंह ने महज 16 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। 

इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। ग्लेन मैक्सवेल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वो आते ही पहली गेंद पर आउट हो गए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस को शुरुआत तो मिली लेकिन इसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। स्टोइनिस ने 15 गेंद पर 20 रन बनाए। वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में 54 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़