Career After 12th: 12वीं के बाद डेंटिस्ट बन कर सकते हैं लाखों में कमाई, यहां देखें देश के टॉप डेंटल कॉलेजों की लिस्ट

Career After 12th
Creative Commons licenses

अगर आप मेडिकल फील्ड में रुचि रखते हैं, तो यह फील्ड आपके लिए बेस्ट कॅरियर ऑप्शन हो सकती है। इस क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको देश के 4 टॉप डेंटल कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

हर छात्र 12वीं कक्षा के बाद अपने-अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से आगे की पढ़ाई करते हैं। वहीं 12वीं के बाद छात्र अपने करियर का चुनाव बड़े सावधानीपूर्वक करते हैं। ऐसे में आप भी डिमांड के हिसाब से अगर कॅरियर ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप डेंटिस्ट्री में अपना कॅरियर बना सकते हैं। बता दें कि हेल्थ के प्रति बढ़ती जागरुकता के चलते डेंटिस्ट की लगातार मांग बढ़ रही है।

वहीं अक्सर लोगों को किसी न किसी तरह की डेंटल प्रॉब्लम होती है। ऐसे में अगर आप मेडिकल फील्ड में रुचि रखते हैं, तो यह फील्ड आपके लिए बेस्ट कॅरियर ऑप्शन हो सकती है। इस क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको देश के 4 टॉप डेंटल कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: US Student Visa: अमेरिका जाकर करना चाहते हैं पढ़ाई तो यहां समझें छात्रों को मिलने वाले F1 और M1 वीजा में अंतर

डेंटिस्ट की पढ़ाई के लिए टॉप 4 मेडिकल कॉलेज

सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई

मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस

डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

बता दें कि ऊपर बताई गई कॉलेजों की लिस्ट साल 2024 के रैंकिंग और NIRF रैंकिंग के मुताबिक है। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर चेन्नई के सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज का नाम है। वहीं दूसरे नंबर पर मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस और तीसरे नंबर पर डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम है। यह देश के बेस्ट 4 डेंटल कॉलेज हैं।

करीब-करीब हर छात्र का यह सपना होता है कि वह बेस्ट कॉलेज से पढ़ाई करें। लेकिन इन संस्थानों में इतनी आसानी से एडमिशन नहीं मिलता है। वहीं इन कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। डेंटिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट्स को बीडीएस का कोर्स करना होता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट डेंटिस्ट बनता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़