Air India Passenger| लखनऊ में लैंड हुई एयर इंडिया की फ्लाइट, यात्री को देख उड़ गए सभी के होश

air india
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 21 2025 5:21PM

सऊदी अरब से घर लौट रहे बिहार जाने वाला एक यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट में मृत मिला है। पीड़ित की पहचान आशिफ दौला अंसारी (53) के रूप में हुई है। हवाई अड्डे के पैरामेडिक ने उनके शव को विमान से बाहर निकाला और उन्हें हवाई अड्डे से 23 किलोमीटर दूर गोमती नगर क्षेत्र के विराज खंड में स्थित एक निजी अस्पताल भेज दिया।

एयर इंडिया की फ्लाइट हर दिन किसी एक एयरपोर्ट से उड़ती है और किसी अन्य एयरपोर्ट पर यात्रियों को लेकर उतरती है। ऐसी ही एक फ्लाइट लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीआईएसए) पर भी उतरी मगर उसका मंजर देख सभी हैरान रह गए थे।

सऊदी अरब से घर लौट रहे बिहार जाने वाला एक यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट में मृत मिला है। पीड़ित की पहचान आशिफ दौला अंसारी (53) के रूप में हुई है। हवाई अड्डे के पैरामेडिक ने उनके शव को विमान से बाहर निकाला और उन्हें हवाई अड्डे से 23 किलोमीटर दूर गोमती नगर क्षेत्र के विराज खंड में स्थित एक निजी अस्पताल भेज दिया।

पीड़ित बिहार के गोपालगंज जिले के जलालपुर के नेचुआ पांडेय टोला के रहने वाले थे। ये स्थान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की सीमा से महज 2 किमी दूर है। पीड़ित के बोर्डिंग टिकट के मुताबिक वो 20 मार्च की रात जेद्दा-किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया (एआई 992) में सवार हुआ, जो शुक्रवार सुबह 5:31 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) नई दिल्ली पहुंचा। इसके बाद पीड़िता आईजीएआई से एआई 2485 विमान में सवार हुई, जो सुबह 8:11 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो वरिष्ठ पत्रकार सौरभ शर्मा, जो एआई 2485 में 28डी सीट पर यात्रा कर रहे थे, जो पीड़ित से कुछ ही दूर थी, ने कहा, "फ्लाइट उतरने ही वाली थी, तभी स्टीवर्ड मोहित खाने की प्लेट और ड्रिंक-कप लेने पीड़ित की सीट पर पहुंचा। स्टीवर्ड ने पाया कि पीड़ित कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था और सीट बेल्ट बंधी होने के कारण बेहोश था। पीड़ित ने खाने की प्लेट को भी नहीं छुआ था, जिससे पता चलता है कि वह सुबह 7.10 बजे आईजीआईए से उड़ान भरने के बाद काफी समय तक बेहोश रहा।"

सौरभ ने आगे कहा, "सौभाग्य से, फ्लाइट में डॉक्टरों का एक समूह यात्रा कर रहा था, जो भारतीय राष्ट्रीय स्ट्रोक सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे। दो डॉक्टर तुरंत पीड़ित की जांच करने गए, लेकिन उन्होंने पाया कि उसकी नब्ज नहीं चल रही थी या वह सांस नहीं ले रहा था।"

सीसीएसआईए के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "एक अस्वस्थ पुरुष यात्री को हवाई अड्डे की चिकित्सा टीम द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया और उसे उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उसकी मृत्यु हो गई।" लेकिन सौरभ ने कहा कि, "हमने हवाई अड्डे की चिकित्सा टीम को स्ट्रेचर के साथ आते हुए तभी देखा जब हम हवाई अड्डे के टर्मिनल के आगमन द्वार से बाहर निकल चुके थे, जो चिकित्सा आपातकालीन टीम के लिए बहुत देर हो चुकी थी।"

एसएचओ सरोजिनी नगर आर डी प्रजापति ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, "एयरपोर्ट ऑपरेटर या एयरलाइन ने बीमार या मृत यात्री के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी।" यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि मंगलवार शाम को, एक 70 वर्षीय महिला यात्री जो एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट पर गिरी थी जिसके बाद उनकी मौत हुई थी। महिला को एयरपोर्ट की एम्बुलेंस में सरकारी लोक बंधु अस्पताल (एयरपोर्ट से 3 किमी दूर) ले जाया गया था, लेकिन फिर भी सरोजिनी नगर पुलिस को पीड़ित के बारे में सूचित नहीं किया गया। एयरपोर्ट सरोजिनी नगर पुलिस सीमा के अंतर्गत आता है।

बाद में, 70 वर्षीय पीड़ित का पंचनामा ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस द्वारा दाखिल किया गया। "एयरपोर्ट ने चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए गोमती नगर के विराज खंड स्थित एक निजी अस्पताल के साथ समझौता किया है। लेकिन फिर भी गंभीरता को देखते हुए, मेडिकल टीम ने निर्णय लिया और आशिफ के मामले में उसे उस निजी अस्पताल में ले जाया गया, जिसका चिकित्सा व्यय एयरलाइन द्वारा वहन किया जाएगा," लखनऊ हवाई अड्डे के अधिकारी ने कहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़