John F Kennedy को किसने मारा? ट्रंप ने हत्या की फाइल रखी सामने, अब राज़ खुलेगा

John F Kennedy
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Mar 20 2025 1:36PM

कोई बड़ा 'धमाका' नहीं दिख रहा है, लेकिन इतिहासकार अभी भी सुराग तलाश रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इनके अध्ययन करने पर कुछ खुलासा हो सकता है। नए दस्तावेजों से कुछ अतिरिक्त जानकारी मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वे कैनेडी की हत्या के सभी रहस्यों से पर्दा हटा देंगे।

9 मार्च 2025 की शाम अमेरिका के इतिहास का एक जरूरी दस्तावेज खोला गया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की 1963 में हत्या हुई थी। उनसे जुड़े कुछ गोपनीय दस्तावेजों को दुनिया के सामने रखा गया। जिसका दशकों से लोगों को इंतजार था। ये डॉक्यूमेंट अमेरिकी नेशनल आर्काइव एंड रिकार्ड एंडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर डाले गए हैं। इनमें करीब 63 हजार से ज्यादा पन्ने मौजूद थे। इनमें ज्यादातर हस्तलिखित नोट्स और सरकारी दस्तावेज शामिल हैं। हालांकि, इनमें 2024 में खोजे गए 2,400 नए रिकॉर्ड शामिल नहीं हैं। बता दें कि कैनेडी की हत्या से जुड़े 99% दस्तावेज पहले ही जारी हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: हमने उन्हें बेनकाब कर दिया, टैरिफ पर ट्रंप ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, दी 2 अप्रैल वाली धमकी

किन रहस्यों से पर्दा उठा ? 

कोई बड़ा 'धमाका' नहीं दिख रहा है, लेकिन इतिहासकार अभी भी सुराग तलाश रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इनके अध्ययन करने पर कुछ खुलासा हो सकता है। नए दस्तावेजों से कुछ अतिरिक्त जानकारी मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वे कैनेडी की हत्या के सभी रहस्यों से पर्दा हटा देंगे। जब तक सभी गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक नहीं होते, संदेह साजिश सिद्धांत खत्म नहीं होंगे। इतिहासकारों का मानना है कि अब भी सीआईए-एफबीआई की भूमिका पर सवाल उठते रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के प्रोडक्ट ब्लॉक? ट्रंप टैरिफ लगाते उससे पहले ही भारत ने ये क्या कर दिया

कैनेडी की हत्या को लेकर क्या कहानी है? 

दरअसल कैनेडी की हत्या शीत युद्ध के चरम दौर में हुई थी। हत्या के बाद जब आरोपी ओसवाल्ड को गिरफ्तार किया गया, तो उसने पुलिस मुख्यालय में कैमरों के सामने कहा था कि मैं सिर्फ एक मोहरा हूं। इसके चलते कई लोग ओसवाल्ड को बलि के बकरे के रूप में देखते हैं। बाद में ओसवाल्ड की भी हत्या कर दी गई। इससे शक और बढ़ गया। 66% अमेरिकी अब भी मानते हैं कि कैनेडी के हत्या के पीछे कोई साजिश थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़