KKR vs RCB: आईपीएल 2025 में आरसीबी का जीत के साथ आगाज, विराट और सॉल्ट ने खेली धुआंधार पारी, 7 विकेट से हारा केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। जहां केकेआर ने टॉस गंवाकर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसके जवाब में आरसीबी ने महज 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर बेहतरीन जीत अपने नाम की।
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। जहां केकेआर ने टॉस गंवाकर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसके जवाब में आरसीबी ने महज 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर बेहतरीन जीत अपने नाम की। इस दौरान विराट कोहली और फिल साल्ट ने बेहतरीन पारी खेली। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 2 अंक भी हासिल कर लिए हैं।
आरसीबी की पारी की बता करें तो, फिल साल्ट ने अच्छी पारी खेली और वो 31 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपना अर्धशतक 25 गेंदों में पूरा किया था। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए देवदत्त पडीक्कल ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए और आउट हो गए। कोहली ने इस मुकाबले में 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैच में 16 गेंदों पर 34 रन की तेज पारी खेली। कोहली ने इस मैच में नाबाद 59 रन की पारी खेली तो वहीं लियाम लिविंगस्टोन भी 5 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, वरुण और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट झटके।
तो केकेआर की तरफ से पारी के पहले ओवर में क्विंटन डीकॉक (4) रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। उसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे आए, और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 56 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके, 4 छक्के भी लगाए। वहीं सुनील नरेन ने इस दौरान 26 गेंद में 44 रन बनाकर कप्तान का बखूबी साथ दिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट केलिए 55 गेंद में 103 रनों की पार्टनरशिप की। क्रुणाल पंड्या ने हालांकि, बीच ओवरों में 29 रन पर तीन विकेट लेकर केकेआर का गणित बिगाड़ दिया। वहीं केकेआर के निचले क्रम ने निराश किया। वेंकटेश अय्यर (6), रिंकू सिंह (12) और आंद्रे रसेल (4) सस्ते में लौटे। इन ब्ललेबाजों की नाकामी से टीम आखिरी चार ओवर में दो विकेट गंवाकर 23 रन ही बना सकी।
वहीं केकेआर टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी फेल हुई। जहां बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे वहीं गेंदबाजों को भी आरसीबी के बल्लेबाजों को आउट करने में दिक्कत हुई। वैभव अरोड़ा, वरुण और सुनील नरेन ने महज एक-एक विकेट ही झटके। जबकि आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट तो जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 22 रन देकर दो सफलता अपने नाम की।
Rain? Sure, our boys Reigned! 🤩
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 22, 2025
Took no prisoners tonight. Excellent start! 🧿❤️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #KKRvRCB pic.twitter.com/ftaC54R9tv
अन्य न्यूज़