SRH vs RR: हैदराबाद और राजस्थान के बीच भिड़ंत, जानें दोनों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

IPL 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मार्च, रविवार को खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजवी गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद वही टीम है जिसने अपने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था।
आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मार्च, रविवार को खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजवी गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद वही टीम है जिसने अपने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स है, जिसमें प्लेऑफ तक का सफर किया था।
पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है। यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं और पिछले सीजन इसी मैदान पर एसआरएच ने 277 रनों का स्कोर बनाया था। ये इस मैदान पर बना सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर भी है। यहां अब तक 77 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें 34 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।
मौसम का मिजाज
23 मार्च, रविवार को हैदराबाद में थंडरस्टॉर्म के साथ बारिश होने की संभावना है। 40 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होगी। दिन में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और रात में 22 डिग्री सेल्सियस के आसपाल रहेगा। हवा की गति 10 किमीप्रति घंटे से 15 किमी प्रति घंटा के बीच रहेगी। मैच के दिन ह्यूमिडिटी का स्तर 84 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
दोनों की संभावित प्लेइंग 11
SRH-ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।
RR-यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षना, संदीप शर्मा।
अन्य न्यूज़