KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम नहीं बना पाई बड़ा स्कोर, आरसीबी के सामने 175 रन का लक्ष्य

 Royal Challengers Bengaluru
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 22 2025 9:27PM

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं केकेआर ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसके बाद आरसीबी के सामने 175 रन का लक्ष्य है।

आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। जहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं केकेआर ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसके बाद आरसीबी के सामने 175 रन का लक्ष्य है।

कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद पर 56 रन बनाए। सुनील नरेन ने 26 गेंद पर 44 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 30 और रिंकू सिंह ने 12 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक 4, वेंकटेश अय्यर 6, आंद्रे रसेल 4 और हर्षित राणा 5 रन बनाकर आउट हुए। स्पेंसर जॉनसन 1 और रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे। 

वहीं आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं। तो जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए। यश दयाल, रसिख सलाम डार और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिए। आरसीबी 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ उतरी। उसने भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़