मैं चाहे ये करूँ, मैं चाहे वो करूँ, मेरी मर्जी...CCP सम्मेलन में जिनपिंग का क्लियर संदेश, जानें 10 बड़ी बातें

Jinping
ANI
अभिनय आकाश । Oct 16 2022 12:16PM

राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि चीन ने ताइवान में अलगाववाद के खिलाफ कड़ा संघर्ष है और क्षेत्रीय अखंडता के विरोध को रोकने में सक्षम हैं। सीसीपी के सम्मेलन में शी जिनपिंग ने कई बड़े बड़े दावे भी किये हैं। जिनपिंग ने ताइवान नीति पर डटे रहने की बात कहकर यूएस को संदेश दिया गया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को 20 वीं कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस को हांगकांग से लेकर ताइवान तक के मुद्दे पर खुलकर अपना विजन बताया। उन्होंने कहा कि हांगकांग पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है और यहां के अराजक शासन को खत्म कर दिया है। राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि चीन ने ताइवान में अलगाववाद के खिलाफ कड़ा संघर्ष है और क्षेत्रीय अखंडता के विरोध को रोकने में सक्षम हैं। सीसीपी के सम्मेलन में शी जिनपिंग ने कई बड़े बड़े दावे भी किये हैं। जिनपिंग ने ताइवान नीति पर डटे रहने की बात कहकर यूएस को संदेश दिया गया है। जिनपिंग ने देश के दुश्मनों से निपटने का दंभ भरा है। संबोधन में नए युग की तैयारी की बात भी कही गयी है। 

इसे भी पढ़ें: चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध-प्रदर्शन के बीच शून्य कोविडनीति का बचाव किया

दरअसल, जिस बैठक की हम बात कर रहे हैं। हर पांच साल में ये बैठ इसलिए भी की जाती है कि पिछले पांच सालों में क्या हुआ इससे अवगत कराया जाता है। जिनपिंग ने कोविड से मजबूती से निपटने का तो दवा किया ही है इसके साथ ही इससे निपटने में चीन की मदद का बखान भी किया। वो मुल्क जिसने पूरी दुनिया मे कोरोना बांटा और इस महामारी का बहुत हद तक जिम्मेदार भी है वो ऐसी बात कर रहा है। नए युग में चीन का पूरा फोकस मिलिट्री पर है, जिसके लिए जिनपिंग ने बड़ी बातें कही हैं। जिनपिंग ने कहा है कि हम हर स्थिती से निपटने के लिए तैयार हैं और संघर्षों के साथ मिलकर लड़ना हमारी प्राथमिकता है। जिनपिंग ने अपने भाषण में आक्रामकता जारी रखने के संकेत दिए।

जिनपिंग के भाषण की 10 बड़ी बातें

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए काम किया। 

कोविड के दौरान बेहतर सुविधाएं दी।

सबको मजबूती से लड़ना होगा।

गरीबी हटाने के लिए काम किया। 

पिछले 10 साल में देश मे कई बदलाव हुए।

चीन एक नए युग की तैयारी कर रहा है। 

पार्टी नेतृत्व को मजबूत किया।

चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतरीन रणनीति बनाई।

ताइवान के मामले में हमारा दृढ़ संकल्प है।

वैश्विक बदलाव को तेजी से अपनाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़