किसान आंदोलन से फल और सब्जियों की आवक घटी, क्या दिल्लीवालों की बढ़ेगी समस्या?

farmer protest
Nidhi Avinash । Dec 3 2020 7:22PM

आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान के अनुसार, मंडी में रोजाना 12 हजार टन फल और सब्जियों की आवक थी। बॉर्डर सील होने के कारण अब यह 6 हजार टन रह गई है।बता दें कि दिल्ली में फल और सब्जियों के दाम नहीं बढ़े है क्योंकि सभी सब्जियां और फल यहां से बाहर नहीं जा पा रहे है।

आजादपुर सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक 50 फीसदी रह गई है। हालांकि लोकल मंडियों में सब्जियों के दाम अभी स्थिर बने हुए हैं। इसका कारण यह है कि आजादपुर मंडी से 60 फीसदी सब्जियां दिल्ली से बाहर जाती है। लेकिन किसान विरोध प्रदर्शन के कारण बॉर्डर सील हो गई है जिसके कारण सब्जियां बाहर कम ही जा पा रही है। 

इसे भी पढ़ें: अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्राटेल को अब JIO का सहारा, NCLT ने रिजॉल्यूशन प्लान को दी मंजूरी

आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान के अनुसार, मंडी में रोजाना 12 हजार टन फल और सब्जियों की आवक थी। बॉर्डर सील होने के कारण अब यह 6 हजार टन रह गई है। बता दें कि दिल्ली में फल और सब्जियों के दाम नहीं बढ़े है क्योंकि सभी सब्जियां और फल यहां से बाहर नहीं जा पा रहे है। 

इसे भी पढ़ें: ‘वी-आकार’ का सुधार दर्ज कर रही है भारतीय अर्थव्यवस्था:वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट

6 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन से दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में फल और सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अगर केन्द्र सरकार ने किसानों के साथ बैठकर इस मसले का हल नहीं निकाला तो आगे समस्या और बढ़ सकती है। दिल्ली के लोकल सब्जी मंडियों के आढ़तियों के मुताबिक, दिल्ली के आसपास से मौसमी सब्जियां मंडी तक पहुंच पा रही है। बता दें कि यह सब्जियां और फल छोटी गाड़ियो के जरिए मंडी तक पहुंचाई जा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़