WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर्स, अब स्कैमर्स की होगी छुट्टी!

WhatsApp
Unspalsh

आजकल स्कैमर्स नए-नए तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिसको लेकर काफी चिंता बनीं हुई कैसे ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड को रोका जाए। मेटा स्वामित्व WhatsApp अभी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जा सकेगा। नए फीचर को WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.20.16 पर देख सकते हैं।

मेटा स्वामित्व WhatsApp बहुत जल्द एक नया फीचर लेकर आने वाला है। दरअसल, आजकल WhatsApp के माध्यम से स्कैमर्स लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं।  जिस वजह से WhatsApp इस फीचर पर काम भी कर रहा है। इस फीचर के आते ही यूजर्स स्कैम से काफी हद तक बचे रहेंगे। आपको बता दें कि, WhatsApp एक ऐसे फीचर पर कार्य कर रहा है, जिसके बाद अनजान नंबर से आने वाली कॉल ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाएगी।

WhatsApp इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा

अभी तो WhatsApp इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही इसे जारी करेगा। आपको बता दें कि, नए फीचर को WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.20.16 पर देखा गया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि नए अपडेट के बाद यूजर्स के पास एक विकल्प होगा जिसकी मदद से वे अनजान नंबर से आने वाले कॉ़ल या मैसेज को ब्लॉक कर पाएंगे। 

कैसे इस फीचर का प्रयोग करें

एक बार एप की सेटिंग बदलने के बाद अनजान नंबर से आने वाले मैसेज और कॉल अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे। अगर आप भी बीटा यूजर हैं, तो Settings> Privacy> Advanced> Block unknown account messages चेक कर सकते हैं। बता दें कि, WhatsApp स्पैम और स्कैम को रोकने के लिए प्लानिंग कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़