अलग-अलग 8 जोन लेकर सैमसंग ने भारत में पहला फ्लैगशिप ऑफलाइन स्टोर खोला

Samsung first flagship offline store
ANI

पहले सैमसंग के स्मार्टफोन ऑनलाइन आप मंगाते थे, लेकिन अब ऑनलाइन से ऑफलाइन लाइफ़स्टाइल स्टोर मुंबई में खुल गया। मुंबई के जिओ वर्ल्ड प्लाजा मॉल में यह ओपन हो गया है और यहां पर कई सारे प्रीमियम प्रोडक्ट आपको लाइव दिखेंगे।

स्मार्टफोन बनाने वाली कई कंपनियां मार्केट में आई और कई चली भी गयीं, लेकिन सैमसंग उन कंपनियों में से सबसे महत्वपूर्ण कंपनियों में शामिल है, जिसने स्मार्टफोन की मार्केट न केवल बरकरार रखी है बल्कि अपने ब्रैंड वैल्यू को बढ़ाया ही है।

  

पहले सैमसंग के स्मार्टफोन ऑनलाइन आप मंगाते थे, लेकिन अब ऑनलाइन से ऑफलाइन लाइफ़स्टाइल स्टोर मुंबई में खुल गया। मुंबई के जिओ वर्ल्ड प्लाजा मॉल में यह ओपन हो गया है और यहां पर कई सारे प्रीमियम प्रोडक्ट आपको लाइव दिखेंगे। इसमें न केवल स्मार्टफोन बल्कि टेलीविजन रेफ्रिजरेटर और सैमसंग के दूसरे प्रोडक्ट इसमें शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: Gmail Secret Features: जीमेल के छिपे हुए फीचर्स से अपने काम को करें आसान

खास बात यह है कि मुंबई का कोई भी कस्टमर इस स्टोर से मात्र 2 घंटे के भीतर अपनी प्रोडक्ट की डिलीवरी भी ले सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि ऑनलाइन की दुनिया में लोगों का टच और फील का एक्सपीरियंस धीरे-धीरे कम होता जा रहा था लेकिन जो सामान अपनी आंखों के सामने देखकर खरीदने में आनंद आता है या कस्टमर जितना अटैच फील करता है, ऑनलाइन में संभवतः उतना फील नहीं करता। 

ऐसी तमाम स्थितियों को ध्यान रखते हुए सैमसंग BKC स्टोर में टोटल 8 जोन बनाए गए हैं। इन 8 जोन की मदद से आप काफी कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

यह 8 जोन निम्न हैं। 

हॉबी रूम जोन: 85-इंच 8K QLED टीवी और लैपटॉप पर गेमिंग एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

होम ऑफिस जोन: बड़ी स्क्रीन और स्मार्ट मॉनिटर से वर्क फ्रॉम होम जैसा सिनारियो बनाया।

होम एटेलियर जोन: 8K टीवी और द फ्रेम हैं, जो स्क्रीन को वर्क ऑफ आर्ट में बदल देता है।

कनेक्टेड किचन जोन: यहां एक शेफ है जो रियल टाइम में हेल्दी फूड पकाता है।

होम कैफे जोन: यहां ग्राहक विशेष रेफ्रिजरेटर और वैक्यूम क्लीनर को देख सकते हैं।

इंटेलिजेंट क्लोसेट जोन: यहां AI-इनेबल्ड वाशिंग मशीन और ड्रायर शोकेस किया गया है।

प्राइवेट सिनेमा जोन: यहां, ग्राहक 110-इंच माइक्रोएलईडी टीवी का अनुभव कर सकते हैं।

मोबाइल जोन: यहां गैलेक्सी डिवाइसेज के साथ टैबलेट, लैपटॉप, वियरेबल्स शोकेस हैं।

सबसे खास बात यह है कि सैमसंग इस स्टोर के जरिए AI एक्सपीरियंस को एक जगह अनुभव करने की भी तैयारी कर रहा है। इस स्टोर में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की वर्कशॉप एक एडिशनल बेनिफिट है।

  

अगर आप मुंबई से बाहर के हैं तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बेंगलुरु और दिल्ली में सैमसंग के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर मौजूद हैं। इसके अलावा 15 प्रीमियम एक्सपीरियंस स्टोर खोलकर सैमसंग अपनी प्रेजेंस का देश भर में विस्तार करने की योजना निश्चित रूप से ग्राहकों को उससे और अधिक करीब से जोड़ेगी। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़