योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान युगों युगों तक प्रेरणा देता रहेगा
मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर आयोजित समागम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने अपने चार साहिबजादों को भारत की संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए बलिदान कर दिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह युगों-युगों तक हमें प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह को भी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर आयोजित समागम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने अपने चार साहिबजादों को भारत की संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए बलिदान कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह दिन गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्र अजीत सिंह, फतेह सिंह, जोरावर सिंह, जुझार सिंह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करने का अवसर है। योगी ने आगंतुकों को अंगवस्त्र प्रदान किया और पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास आने वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप का पूजन व स्वागत किया।
योगी ने एक कहावत सुनाते हुए कहा कि जब गुरु गोविंद सिंह महाराज से पूछा गया कि आपके चार पुत्र धर्म की रक्षा करते हुए हिंदुस्तान के लिए शहीद हो गए, तब भी उनके मुख से यही निकला कि चार मुए तो क्या भया, जीवित कई हजार। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम कृतज्ञता ज्ञापित करने वाला होता है। इस क्रम में बाल दिवस के कार्यक्रम की यह श्रृंखला इतिहास से जोड़ती है। भक्ति से शक्ति प्रदान कर रही सिख गुरुओं के प्रति शीश नमन करने का अवसर प्रदान करती है।
योगी ने कहा, ‘‘धर्म के लिए बलिदान देने की उत्कृष्ट परंपरा को भी नमन करता हूं। प्रसन्नता है कि भारत के गौरवशाली इतिहास को पुस्तक में सचित्र उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ हो गया है। मैंने विगत वर्ष भी अनुरोध किया था कि यदि हम बताएंगे नहीं तो लोग भूल जाएंगे कि यह साहिबजादे कौन थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं लखनऊ व गोरखपुर के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं कि वे बाल दिवस पर इस कार्यक्रम के लिए बार-बार आग्रह करते रहे। जो कार्यक्रम यहां शुरू किया, उसकी गूंज दुनिया के सामने है।
आज प्रधानमंत्री ने दिल्ली में इस आयोजन का शुभारंभ किया। देश-दुनिया में होड़ लगेगी कि बाल दिवस का वास्तविक आयोजन कौन होगा तो यह साहिबजादों के बलिदान का दिन होगा। यही वास्तविक इतिहास है।’’ योगी ने कहा कि गुरु परंपरा के प्रति सम्मान व्यक्त करने, साहिबजादों को सम्मान देने के लिए कोई भी चीज बाधा नहीं बन सकती। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार आपके हितों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है और करती रहेगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “ ‘वीर बाल दिवस पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन!” आगे उन्होंने कहा, ‘‘साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा।” एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, “मां भारती की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!” उन्होंने कहा कि “उनका संघर्षशील, त्यागमय व ध्येयनिष्ठ जीवन राष्ट्र सेवा का दिव्य प्रतिमान है।
अन्य न्यूज़