दीपोत्सव 2021 में फिर बनेगा विश्व रिकार्ड, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल

World record will be made again in Deepotsav 2021
प्रतिरूप फोटो
Satya Prakash । Sep 8 2021 11:26PM

राममंदिर निर्माण के बीच इस बार का दीपोत्सव बेहद ही खास होने जा रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार ने सात दिन मनाने का फैसला किया। तो वहीं इस दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की अटकलें भी तेज हो चली है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

अयोध्या। राममंदिर निर्माण के बीच इस बार का दीपोत्सव बेहद ही खास होने जा रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार ने सात दिन मनाने का फैसला किया। तो वहीं इस दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की अटकलें भी तेज हो चली है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। अयोध्या में होने वाले पांचवे दीपोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर ले जाने के लिये योगी सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी जिम्मेदारी संस्कृति पर्यटन व विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है। ताकि यह दीपोत्सव पिछले वर्षों के मुकाबले अत्यधिक भव्य और दिव्य हो। 

इसे भी पढ़ें: दुनिया को तालिबान का सच दिखा रहे पत्रकारों की बेरहमी से पिटाई, पढ़ें लड़ाकों के जुल्म की खौफनाक सच्चाई 

सूत्रों की माने तो बॉलीवुड से जुड़े आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने प्रदेश सरकार व विकास प्राधिकरण से संपर्क भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार दीपोत्सव में बनने वाला सेट भी बेहद ही शानदार होगा। यही नहीं अयोध्या के प्रवेश मार्गों के अलावा राम की पैड़ी, सरयू घाट व रामजन्मभूमि परिसर में विशेष तरह की सेट बनाये जाने की योजना हैं। इस बार दीपोत्सव में 7.50 लाख दीये जलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव में बसपा को कम आंकना बड़ी भूल, मायावती के फार्मूले ने काम किया तो भौंचक्के रह जाएंगे सभी दल  

अयोध्या विकास प्राधिकरण के विशाल सिंह के अनुसार दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। उन्होंने कहा यदि पीएम मोदी दीपोत्सव में शिरकत करेंगे तो यह अयोध्या के लोगों के लिये सौभाग्य की बात होगी, उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में दीपोत्सव केवल तीन दिन का होता था लेकिन इस बार दीपोत्सव अवधि 7 दिन किये जाने की योजना है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ आने वाले पर्यटकों को भी अयोध्या की संस्कृति व आध्यात्मिकता को अनुभूति हो सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़