रेलवे में अप्रेंटिस सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने की लास्ट डेट

नौकरी की तलाश में युवाओं के लिए यह खबर बेहद काम की है। दरअसल, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 1000 से ज्यादा अप्रेंटिस और ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकली है। आइए आपको पूरी जानकारी बताते हैं।
सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप भी दिन-रात सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 1000 से ज्यादा अप्रेंटिस और ड्राइवर पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया 5 अप्रैल यानी के आज से शुरु होगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई करें।
जानें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वींस पास की हो।
- संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री होना जरुरी है।
आयु सीमा
- संबंधित भर्ती के लिए 15 से 24 वर्ष उम्र होना जरुरी है।
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- वहीं, ओबीसी कैंडीडेट के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
कितनी होगी सैलरी
7,700- 8,050 रुपए प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
- मेरिट लिस्ट
- मेडिकल एग्जाम
जरुरी दस्तावेज
- इस भर्ती के लिए आपके पास 10वीं की मार्कशीट और 12वीं की मार्कशीट के साथ ही आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री चाहिए।
- इसके साथ ही कैंडीडेट का फोटो और सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र, उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। इसके अतिरिक्त आधार कार्ड भी चाहिए।
अन्य न्यूज़