IPL 2025 MI vs RCB: मुंबई इंडियंस वर्सेस आरसीबी, जानें किसका पलड़ा भारी?

IPL 2025 MI vs RCB
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 6 2025 10:56PM

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं। इसी कारण से उन्हें जीत की तलाश होगी। मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात ये है कि जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में खेलने को उपलब्ध हैं।

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र एक ही मैच में जीत मिली है और बाकी तीन मैच में हार झेलनी पड़ी है। टीम अंक तालिका में इस समय 8वें पायदान पर है। अब मुंबई इंडियंस की कोशिश यही रहेगी कि लगातार मुकाबले जीतकर इसमें सुधार किया जाए। इस मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव होना तय है कि क्योंकि रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं। 

वहीं आरसीबी की बात करें तो, उन्होंने अपने दोनों ही मैच जीतकर काफी जबरदस्त आगाज किया था। हालांकि, जैसे ही वो अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में पहुंचे टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी की ना तो बल्लेबाजी चली थी और ना ही गेंदबाजी चली थी। टीम इस वक्त अंक तालिका में नंबर 2 पर जरूर मौजूद है लेकिन अब अगर वो हारे तो फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

हेड टू हेड

मुंबई और आरसीबी के बीच आईपीएल में अभी तक कई सारे बेहतरीन मैच हुए हैं। हालांकि, हेड टू हेड आंकड़ों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक कुल मिलाकर 33 मैच आपस में खेले हैं। इस दौरान 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं और 19 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं। 

पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 171 रन है। तो वहीं पिच बैलेंस होने की उम्मीद है, जिससे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छी मदद होगी। दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी। दोनों ही टीमों में हार्ड हिटर्स के चलते फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। 

MI vs RCB की संभावित प्लेइंग

मुंबई इंडियंस- विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राज बावा, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट।

आरसीबी- फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़