पश्चिमी दिल्ली में सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी मिली महिला

hospital
प्रतिरूप फोटो
creative common

अधिकारी ने बताया, ‘‘चोट लगने के बावजूद वह उठी और चलने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी दूर चलने के बाद वह बेहोश हो गई। महिला अभी चिकित्सीयनिगरानी में है और बयान देने की स्थिति में नहीं है। मामले की आगे की जांच जारी है।

पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में शुक्रवार तड़के एक अज्ञात महिला सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, उन्हें रात एक बजकर 15 मिनट पर सूचना मिली कि एक महिला खून से लथपथ घायल अवस्था में गली में पड़ी हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उक्त जगह पर उन्हें एक महिला खून से लथपथ मिली। घायल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। आस-पास के घरों में भी पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने उसे पहचाना नहीं और न ही किसी ने उसे पहले आस-पास देखा था।’’

पुलिस ने बताया कि आस-पास के इलाकों की भी जांच की गई और टीम को खून के धब्बे तथा टूटी हुई चूड़ियां मिलीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि महिला इलाके में एक टेंट हाउस की खुली सीढ़ी से अंदर आई थी। बाद में पता चला कि महिला पहली मंजिल पर खुली बालकनी से गिर गई थी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘चोट लगने के बावजूद वह उठी और चलने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी दूर चलने के बाद वह बेहोश हो गई। महिला अभी चिकित्सीयनिगरानी में है और बयान देने की स्थिति में नहीं है। मामले की आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़